पुणे ने दी रोहित आर्या को अंतिम विदाई: नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार, राजनीति और सिनेमा जगत की ये हस्तियां हुईं शामिल

मुंबई के पवई स्थित आरए स्टूडियो में गुरुवार दोपहर 17 बच्चों को बंधक बनाए जाने की चौंकाने वाली घटना के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मचा गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित आर्या को एनकाउंटर में मार गिराकर सभी 17 बंधक बच्चों सहित 20 लोगों की जान बचाई. रोहित का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने रोहित का अंतिम आज सुबह 2.30 बजे किया है. आईये जानते हैं कि आखिर कौन-कौन रोहित के अंतिम संस्कार में पहुंचा था.
जानकारी के अनुसार, रोहित आर्या का अंतिम संस्कार पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट पर किया गया. रोहित आर्या की पत्नी और भाई उनका पार्थिव शरीर पुणे लेकर आए. इसके बाद आधी रात से ही अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गईं. अंतिम संस्कार में रोहित की पत्नी के साथ उसका बेटा भी मौजूद थे. इस दौरान बेटा और पत्नी अपने चेहरे पर स्कार्फ बांधकर अंतिम संस्कार में आए थे. रोहित का अंतिम संस्कार सुबह 2.30 बजे किया गया.
रिश्तेदारों की मौजूदी में अंतिम संस्कार
रोहित आर्या का अंतिम संस्कार लगभग 12 रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुआ. रोहित को सुबह 2.35 बजे अंतिम विदाई दी गई. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में शामिल हुए 12 रिश्तेदारों ने भी अपने चेहरों पर स्कार्फ बांध रखा था. आपको बता दें कि मुंबई के पवई स्थित आरए स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाकर रखने के कारण पुलिस ने रोहित आर्या का एनकाउंटर कर दिया था.
ऑडिशन के नाम पर बनाया था बच्चों को बंधक
मुंबई पुलिस ने बंधकर बच्चों को बचाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान पुलिस स्टूडियो के बाथरूम की खिड़की की शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. रोहित के हाथ में हथियार देख पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, बाद में रोहित के पास मिली गन नकली निकली. वह एयर गन थी. वेब सीरीज के काम दिलाने के नाम पर रोहित ने बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया था.






