राजस्थान
स्कूल में हादसा: चौथी मंजिल से कूदी 9 साल की छात्रा, CCTV फुटेज से खुलेगा राज? आत्महत्या या दबाव?

जयपुर के एक प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार को छठी कक्षा की एक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं घटना की जांच के लिए भेजी गई शिक्षा विभाग की टीम ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने जांच में सहयोग नहीं किया. पहले बताया जा रहा था छात्रा चौथी मंजिल से गिरी है, मगर अब उसके कूदने का फुटेज सामने आया है. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है और पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.
घटना के बाद स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े लोग छात्रा को लेकर मेट्रो अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था. छात्रा की मौत गंभीर हेड इंजरी के चलते हुई थी.






