ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
दिल्ली/NCR

आनंद विहार में भयानक मंज़र: लॉक कार में दम घुटने से युवक की दर्दनाक मौत, तड़पता रहा पर दरवाज़ा नहीं खोल पाया

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक कार में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बिहार के पूर्णिया जिले के बकरा गांव निवासी 28 वर्षीय जावेद के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है.

रेलवे पुलिस के अनुसार, घटना 31 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे की है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन थाना पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में खड़ी एक कार में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कार की पिछली सीट पर युवक का शव पड़ा था. जांच के दौरान मृतक के पास उसका मोबाइल फोन, कपड़े और एक पिट्ठू बैग मिला. शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह कार रेलवे विभाग के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) गुरु प्रताप की है. वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैं और घटना के समय अपने कार्यालय में थे. जांच में यह भी सामने आया कि 31 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे गुरु प्रताप अपनी कार पार्किंग में खड़ी करके बिना लॉक किए ही दफ्तर चले गए थे.

ट्रेन पकड़ने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन आया था युवक

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि करीब 11:22 बजे जावेद स्टेशन पहुंचा. वह पेशे से राज मिस्त्री था और ट्रेन से बिहार जाने वाला था. उसने पहले कार की डिक्की खोली और जांच की, फिर आगे की सीट से कार में प्रवेश किया और पिछली सीट पर बैठ गया. करीब दोपहर 1:50 बजे गुरु प्रताप ने अपने कर्मचारी को लंच बॉक्स लाने के लिए कार के पास भेजा. कर्मचारी ने कार की अगली सीट से लंच बैग उठाया और बिना ध्यान दिए कार को लॉक कर दिया. इसी दौरान जावेद अंदर ही फंस गया.

पिछली सीट पर युवक की मिली लाश

सीसीटीवी में देखा गया कि दोपहर 1:54 बजे से 3:13 बजे तक जावेद कार के अंदर बेचैनी से दरवाजा खोलने की कोशिश करता रहा. अंदर से दरवाजा खोलने वाला लीवर भी टूट गया. कुछ देर बाद उसकी हरकतें बंद हो गईं. शाम 5:34 बजे गुरु प्रताप ड्यूटी खत्म कर कार के पास पहुंचे और जैसे ही दरवाजा खोला, उन्होंने देखा कि पिछली सीट पर एक युवक मृत पड़ा है. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मौत दम घुटने से हुई प्रतीत होती है. हालांकि, सटीक कारण जानने के लिए बिसरा जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर जावेद कार में क्यों गया और इतनी देर तक किसी की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी.

Related Articles

Back to top button