मेरठ का सबसे अजीब लव ट्राएंगल: पत्नी का बॉयफ्रेंड, पति बोला- ‘तुम शादी कर लो, हम तीनों एक साथ रहेंगे’… मामला पुलिस तक पहुंचा

उत्तर प्रदेश के मेरठ से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पत्नी के लिए कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कहीं चर्चा हो रही है. दरअसल, युवक की 15 साल पहले शादी हुई थी. उसके तीन बच्चे भी हैं. मगर बीवी का किसी मुस्लिम युवक से अफेयर चल पड़ा. इस बात की भनक पति को लगी तो उसने पत्नी का हाथ उसके बॉयफ्रेंड के हाथों में सौंपकर कहा- तुम ही इससे शादी कर लो. पति अपनी पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवाना चाहता है. साथ ही ये भी कह रहा है कि मैं भी इन लोगों के साथ ही रहूंगा.
मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने थाने में एप्लिकेशन देते हुए गुहार लगाई कि वो अपनी मर्जी से पत्नी का निकाह उसके मुस्लिम प्रेमी के साथ कराना चाहता है. वो इससे खुश है. उसका पूरा परिवार इसके लिए राजी है. उसने लिखित में बयान दिया कि भविष्य में भी उसकी पत्नी और प्रेमी को परेशान न किया जाए. अगर किसी ने परेशान किया तो उन पर पुलिस एक्शन ले सकती है. इस अजीब आवेदन के आने के बाद पुलिस भी परेशान हो गई. बाद में उस व्यक्ति को थाने बुलाकर पुलिस ने पूरा मामला समझा.
15 साल पहले हुई थी शादी, तीन बच्चे
पति ने पुलिस को बताया कि वो एक राज मिस्त्री है. मकान बनाने का काम करता है. 15 साल पहले उसकी शादी परिवार वालों ने प्रयागराज की एक लड़की से करवाई थी. दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है. इस 15 साल की शादी में दोनों के 3 बच्चे हैं- 13 साल की बेटी, 11 साल का बेटा और 5 साल की बेटी. परिवार यहीं सरुरपुर में हंसी-खुशी से रहता है.
गांव के लड़के से पत्नी का अफेयर
पति ने बताया कि सरुरपुर के जिस मकान में मैं रहता हूं, वो मकान मेरी पत्नी के नाम है. पत्नी के मायके वालों ने यह जमीन और इस पर मकान बनवाकर दिया है. एक साल पहले इस मकान में काम हो रहा था. तब गांव का एक मुस्लिम लड़का काम करने आया था. इसी दौरान उसका और पत्नी का अफेयर हो गया. दोनों की दोस्ती हुई, दोनों बातचीत करने लगे और उनकी नजदीकियां बढ़ गईं.
6 महीने पहले लगी अफेयर की भनक
पति ने बताया कि उसे लगभग 6 महीने पहले पता चला कि उसकी पत्नी का गांव के एक लड़के से अफेयर है. पूछा तो पत्नी ने खुद बताया कि दोनों एक-दूसरे को बहुत चाहते हैं. एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते और शादी करना चाहते हैं. पति ने पहले पत्नी को समझाया कि शायद वो मान जाए, लेकिन पत्नी नहीं मानी. तब पति ने दोनों की शादी कराने का फैसला ले लिया.
मौलवी निकाह को नहीं हो रहे तैयार
पति ने ये भी बताया कि मेरी पत्नी खुद चाहती है कि मैं उसके साथ इसी घर में रहूं. मैं भी इसी घर में रहूंगा, लेकिन मैं दूसरी शादी नहीं करूंगा. अब मैं पत्नी की यादों में ही जी लूंगा. मैं अपनी खुशियों को कुर्बान करके इनका घर बसा रहा हूं. ये मैं सिर्फ इनके लिए ही कर सकता हूं, जो मैंने कर दिया. पति बोला- इस शादी के लिए कोई मौलवी तैयार नहीं हो रहा है. मैंने सरुरपुर से लेकर मेरठ में तमाम मौलवियों से बात की कि मेरी पत्नी का उसके प्रेमी से निकाह करा दें, लेकिन सभी मौलवियों ने इनकार कर दिया है. अब मैं दिल्ली जाकर पत्नी का निकाह उसके प्रेमी से करवाने की कोशिश कर रहा हूं. इसे लेकर दिल्ली के मौलवियों से बात कर रहा हूं.






