दिल्ली को प्रदूषण से मिली बड़ी राहत! AQI गिरकर 291 पहुंचा, सांस लेना हुआ आसान

दिल्ली की हवा में घुला जहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. बीते सोमवार के मुकाबले आज AQI में सुधार हुआ है. बीते दो दिन से औसतन AQI 309 था, जो मंगलवार को घटकर 291 रिकॉर्ड किया गया. ये दिल्ली वासियों के लिए राहत भरी खबर है. बीते कुछ समय से दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो गई थी. लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया था. सुबह से शाम तक आसमान में धुंध छाई रहती थी. लोग घरों से मास्क लगाकर निकलते थे, ताकि इस जहरीली हवा से बच सकें. इन सबके बावजूद डॉक्टरों के यहां मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही थी.
दिल्ली का AQI आज 291 दर्ज किया गया. परसों दिल्ली में दैनिक औसत AQI 366 और कल 309 दर्ज किया गया था. 15 सितंबर से 3 नवंबर तक चालू कटाई के मौसम के दौरान पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में भी पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट देखी गई है. पंजाब में इस वर्ष 2,518 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि 2024 में यह संख्या 4,132 थी. इसी प्रकार, हरियाणा में इस वर्ष 145 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि 2024 में यह संख्या 857 थी.






