ब्रेकिंग
गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे 'हीरो नंबर 1', पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास स... नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का डर, 'महफूज रखने' के लिए बनाया सीक्रेट प्ला... दिल्ली में शादी की प्लानिंग करने वाले ध्यान दें! हाईकोर्ट ने दिया आदेश- शादी समारोह के लिए पहले लेनी... बदरीनाथ धाम में हाई अलर्ट! $25$ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और असम राइफल्... दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं महबूबा मुफ्ती! 'अपराधी को सजा मिले, लेकिन रिश्तेदारों के साथ हो सही सलूक', ब... दहल जाता अयोध्या, दर्द में होती काशी! दिल्ली में धमाका करने वालों के टारगेट पर थे मंदिर और अस्पताल, ... डॉ. शाहीन का 'विदेश' प्लान! पूर्व पति ने किया खुलासा- 'वह मुझे विदेश में शिफ्ट होने के लिए कहती थी',... भारत की सैन्य ताकत! जैसलमेर में 'त्रिशूल युद्धाभ्यास', आकाश में अपाचे और जमीन पर T-90 टैंक, तीनों से... दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! 'यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गल... दिल दहला देने वाली घटना! युवक ने मां और भाई को चाकू से गोदा, पुलिस को फोन पर कहा- 'वे इंसान नहीं, भू...
छत्तीसगढ़

बीजापुर में भालू ने जवान पर किया हमला, घने जंगल में नक्सलियों को ढूंढ रही थी फोर्स

बीजापुर: बीजापुर जिले में पिछले तीन दिनों से नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. जवानों की अलग अलग टुकड़ी नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को जिला पुलिस बल के एक जवान पर भालू ने हमला कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, घायल जवान की पहचान वेट्टी कन्ना के रूप में हुई है, जो अभियान दल के साथ सर्चिंग पर निकले थे.

नक्सल ऑपरेशन के दौरान भालू का हमला: घटना करेगुट्टा वन क्षेत्र की बताई जा रही है, जो घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों से घिरा हुआ इलाका है. भालू के हमले में वेट्टी कन्ना के पैर में गहरी चोटें आईं है. जंगली जानवर के हमले के तुरंत बाद जवान बेहोश हो गया. जिसके बाद साथी जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए भालू को भगाया और घायल जवान को सुरक्षित स्थान पर ले गए. इसके बाद उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. कुछ देर बाद जिला मुख्यालय से हेलीकॉप्टर भेजा गया, जिसके जरिए घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया.

जवान रायपुर रेफर: डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया है. जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है, जहां जवान का इलाज चल रहा है.

नक्सल मोर्च पर तैनात जवानों को जंगली जानवरों से खतरा: 4 अगस्त 2025 को अबूझमाड़ के जंगलों में भालू ने बस्तर फाइटर्स के एक जवान को जख्मी कर दिया था. वहीं 23 जुलाई 2025 को नक्सल प्रभावित खल्लारी थाना क्षेत्र के फरसगांव के जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों पर चार भालुओं ने अचानक हमला कर दिया था. इस हमले में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया था. जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान जवानों के सामने जहरीले जानवरों और मच्छरों से निपटना एक बड़ी चुनौती होती है. कई बार जवान मलेरिया की चपेट में भी आए हैं.

बस्तर में नक्सल ऑपरेशन: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग के सात जिलों, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर और कांकेर के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. इन इलाकों में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों के अलावा जंगली जानवरों जैसे भालू, जंगली सुअर और सांपों से भी खतरा बना रहता है. कई बार जवानों को दुर्गम जंगलों में प्राकृतिक जोखिमों का भी सामना करना पड़ता है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि घटना की जानकारी राज्य मुख्यालय को भेज दी गई है और घायल जवान की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button