ब्रेकिंग
गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे 'हीरो नंबर 1', पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास स... नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का डर, 'महफूज रखने' के लिए बनाया सीक्रेट प्ला... दिल्ली में शादी की प्लानिंग करने वाले ध्यान दें! हाईकोर्ट ने दिया आदेश- शादी समारोह के लिए पहले लेनी... बदरीनाथ धाम में हाई अलर्ट! $25$ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और असम राइफल्... दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं महबूबा मुफ्ती! 'अपराधी को सजा मिले, लेकिन रिश्तेदारों के साथ हो सही सलूक', ब... दहल जाता अयोध्या, दर्द में होती काशी! दिल्ली में धमाका करने वालों के टारगेट पर थे मंदिर और अस्पताल, ... डॉ. शाहीन का 'विदेश' प्लान! पूर्व पति ने किया खुलासा- 'वह मुझे विदेश में शिफ्ट होने के लिए कहती थी',... भारत की सैन्य ताकत! जैसलमेर में 'त्रिशूल युद्धाभ्यास', आकाश में अपाचे और जमीन पर T-90 टैंक, तीनों से... दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! 'यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गल... दिल दहला देने वाली घटना! युवक ने मां और भाई को चाकू से गोदा, पुलिस को फोन पर कहा- 'वे इंसान नहीं, भू...
उत्तरप्रदेश

हापुड़ एनकाउंटर: मारा गया ₹50,000 का इनामी बदमाश! कौन था $25$ केसों वाला कुख्यात अपराधी हसीन, जिसका हुआ खात्मा?

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के कपूरपुर में पुलिस ने एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, अपराधी गोतस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था. उसके खिलाफ 25 केस दर्ज थे. पुलिस की टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश पशुओं की तस्करी करने के फिराक में हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध कार सवारों की घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी.

एक अधिकारी के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी खुद की सुरक्षा के लिए गोली चलाई. इसी दौरान एक गोली एक बदमाश को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बदमाश को तुरंत सीएचसी धौलाना भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बदमाश की पहचान हसीन पुत्र इकरार निवासी ग्राम मैनौटा, थाना असमोली, जनपद सम्भल के रूप में हुई है.

हसीन पर 25 मुकदमे दर्ज थे

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हसीन थाना असमोली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था और उस पर गोकशी, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में करीब 25 मुकदमे दर्ज थे. पुलिस को मौके से एक अवैध पिस्टल, कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है. फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

क्या बोले एसपी?

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन जय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई. बदमाश ने पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जिसके बाद आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि मारे गए बदमाश हसीन पर हापुड़, मुजफ्फरनगर, सम्भल, अमरोहा और गौतमबुद्धनगर जिलों में गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

एसपी ने कहा कि हापुड़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और गोकशी जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button