मनोरंजन
धर्मेंद्र के निधन की अफवाह पर भड़कीं हेमा मालिनी! बोलीं- ‘ऐसी खबरें फैलाने वाले माफी के लायक नहीं’, परिवार ने किया खंडन

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर फैलते ही पूरा परिवार नाराज नजर आ रहा है. धर्मेंद्र जिंदा हैं और रिकवर कर रहे हैं…ऐसा सुररस्टार के परिवार का कहना है. पिता के निधन की खबर देखते ही बेटी ईशा देओल ने पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की बताया कि उनके पिता जिंदा हैं और ठीक हो रहे हैं. वहीं अब पत्नी हेमा मालिनी भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं.
हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल पोस्ट में लिखा, जो हो रहा है वो अक्षम्य है! ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें.






