दिल्ली/NCR
धीरेंद्र शास्त्री पर आतंकी खतरे की आशंका! दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सिक्योरिटी, 2 कंपनी पुलिस बल तैनात

बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की 7 नवंबर से दिल्ली से शुरुआत हुई, जो अब वृंदावन की ओर बढ़ रही है. इसी बीच सोमवार को दिल्ली के लाल किला इलाके में धमाका हुआ. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0′ निकाल रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. उनकी सुरक्षा में 2 और कंपनियों को तैनात किया गया है. पहले बाबा की सुरक्षा में हरियाणा पुलिस की 3 कंपनी तैनात थीं. दिल्ली से 7 नवंबर को शुरू हुई ये पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में जाकर समाप्त होगी. ये जानकारी खुद धीरेंद्र शास्त्री ने दी थी.





