दिल्ली/NCR
दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा! सामने आया देवेंद्र और दिनेश का नाम, कौन हैं ये दोनों, जिनका आतंकी/अपराधिक साजिश से कनेक्शन?

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को धमाका हुआ. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. एजेंसियां जांच में जुटी हैं. इस पूरे मामले में देवेंद्र और दिनेश नाम भी सामने आया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोनों का इस घटना में कोई रोल नहीं है. देवेंद्र का नाम सिर्फ इस वजह से आया, क्योंकि जिस आई20 कार में ब्लास्ट हुआ था उसे उसने भी खरीदी थी. देवेंद्र ओखला का रहने वाला है और डेढ़ साल पहले उसने वो गाड़ी खरीदी थी.
वहीं, दिनेश वो शख्स है जिसके पते पर गाड़ी रजिस्टर्ड थी. वह गुरुग्राम के शांति नगर हाउस नंबर 631/21 का मकान मालिक है.





