दिल्ली/NCR
फरीदाबाद निकला दिल्ली धमाके का ‘कंट्रोल सेंटर’, बदरपुर बॉर्डर से ही कार में आया था डॉक्टर उमर

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके का कंट्रोल सेंटर फरीदाबाद निकला है. हरियाणा के इस शहर से ही दिल्ली को दहलाने की साजिश रची गई. जिस आई20 कार में धमाका हुआ था उसमें डॉक्टर उमर सवार था. इसे मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उमर बदरपुर से चांदनी चौक पहुंचा था. ब्लास्ट से पहले वह 3 घंटे तक कार को पार्किंग में खड़ी रखा.
कल सोमवार को फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था. जिस आई20 कार में ब्लास्ट हुआ वो भी दिल्ली में उसी तरफ बदरपुर बॉर्डर से एंट्री करते दिखी है, इसीलिए शक है कि कार में डॉक्टर उमर ही सवार था. बता दें कि बदरपुर फरीदाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता है.





