बिहार
बिहार चुनाव के बीच सीक्रेट मीटिंग! नीतीश कुमार का ललन सिंह के घर अचानक पहुंचना, फिर पार्टी दफ्तर जाना, बदल रहे हैं राजनीतिक समीकरण?

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव मोड में नजर आए हैं. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह के आवास पर पहुंचे और उसके बाद सीएम प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह 7 बजे के करीब राज्य में दूसरे चरण के मतदान को लेकर के प्रक्रिया शुरू हुई. इसके कुछ ही देर के बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि आवास पर पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में जारी मतदान और राजनीतिक परिदृश्य पर ललन सिंह के साथ चर्चा की.





