बिहार चुनाव का आखिरी इम्तिहान! 3.70 करोड़ मतदाता, 122 सीट और 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, अंतिम चरण का मतदान शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को होगा. इस दौरान बिहार के करीब 3.70 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं. बताया जा रहा है कि बिहार के अन्य राज्यों से जुड़ी सीमा पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. वहीं दिल्ली में सोमवार शाम हुए ब्लास्ट के बाद बिहार पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. वहीं मतदान 45,399 मतदान केंद्रों पर होगा, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.
अंतिम चरण के मतदान को लेकर चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी ड्यूटी में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा मतदान को लेकर EVM डिस्पैच कर दिया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है. वहीं मतदान के लिए EVM के साथ रवाना हुए पीठासीन पदाधिकारी भी इस मतदान को लेकर काफी उत्साहित है. सभी को मतदान केंद्रों के आसपास ही ठहराया गया है.





