ब्रेकिंग
गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे 'हीरो नंबर 1', पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास स... नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का डर, 'महफूज रखने' के लिए बनाया सीक्रेट प्ला... दिल्ली में शादी की प्लानिंग करने वाले ध्यान दें! हाईकोर्ट ने दिया आदेश- शादी समारोह के लिए पहले लेनी... बदरीनाथ धाम में हाई अलर्ट! $25$ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और असम राइफल्... दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं महबूबा मुफ्ती! 'अपराधी को सजा मिले, लेकिन रिश्तेदारों के साथ हो सही सलूक', ब... दहल जाता अयोध्या, दर्द में होती काशी! दिल्ली में धमाका करने वालों के टारगेट पर थे मंदिर और अस्पताल, ... डॉ. शाहीन का 'विदेश' प्लान! पूर्व पति ने किया खुलासा- 'वह मुझे विदेश में शिफ्ट होने के लिए कहती थी',... भारत की सैन्य ताकत! जैसलमेर में 'त्रिशूल युद्धाभ्यास', आकाश में अपाचे और जमीन पर T-90 टैंक, तीनों से... दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! 'यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गल... दिल दहला देने वाली घटना! युवक ने मां और भाई को चाकू से गोदा, पुलिस को फोन पर कहा- 'वे इंसान नहीं, भू...
मनोरंजन

फैंस को राहत! अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, परिवार ने घर ले जाने का किया फैसला, अब कैसी है तबीयत?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर उनके चाहने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, जहां आज (बुधवार, 12 नवंबर 2025) सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है, जिसके चलते उन्हें सुबह-सुबह पूरी तरह से बंद एम्बुलेंस में बीच घर लाया गया. डिस्चार्ज होने से पहले उनके बेटे बॉबी देओल अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल, ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब घर पर हैं और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है.

बुधवार की सुबह ही बॉबी देओल भी अस्पताल से निकलते दिखे थे. अब उनके पिता सही सलामत घर लौट आए हैं. कई दिनों से हो रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद उन्होंने एडमिट कराया गया था. हालांकि, सोमवार को एक्टर की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद लगातार परिवार वाले अस्पताल पहुंच रहे थे. अब फाइनली ठीक होकर घर लौट गए हैं.

परिवार का पहला स्टेटमेंट आया

धर्मेंद्र के परिवार की तरफ से अब ऑफिशियल जानकारी भी सामने आ गई है. जिसमें बताया गया कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब आगे की रिकवरी वो घर पर ही करेंगे. अब मीडिया और जनता से रिक्वेस्ट है कि आगे कोई भी अटकलबाज़ी न करें. अब उनकी और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए सभी के प्यार, दुआओं और गुड विश के लिए आभारी हैं. कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वो आपसे प्यार करते हैं.

यह स्टेटमेंट बॉबी देओल के देओल के घर पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद आया है. अस्पताल से एक एम्बुलेंस, जिसमें कथित तौर पर धर्मेंद्र भी थे, घर पर जाती देखी गई है. हालांकि, पीटीआई से बातचीत में पहले ही डॉक्टर ने कहा था कि वो डिस्चार्ज हो गए हैं. साथ ही आगे का इलाज घर पर ही चलेगा.

धर्मेंद्र की सेहत में सुधार, पिता को घर लेकर पहुंचे बॉबी

धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, क्योंकि परिवार ने उन्हें इलाज के लिए घर ले जाने का फैसला किया था. एक्टर की अच्छी सेहत के लिए लगातार दुआएं मांगी जा रही थी. बीती मंगलवार को ईशा देओल और हेमा मालिनी भी शाम को अस्पताल पहुंचे थे. साथ ही सनी देओल के दोनों बच्चे और बॉबी देओल भी पत्नी के साथ अस्पताल में दिखे थे. इसी बीच आमिर खान भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे हुए थे, जहां साथ में गर्लफ्रेंड गौरी भी मौजूद थी. उससे पहले ही शाहरुख खान और सलमान खान भी मुलाकात कर चुके हैं.

बीते दिनों जब सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबर आई, तो दूसरी पत्नी हेमा मालिनी बुरी तरह से भड़क गई थीं. उन्होंने X पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि यह बात माफी लायक नहीं है. वहीं उससे पहले ईशा देओल ने ही मौत की खबर का खंडन किया था. हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बॉबी देओल ही सुबह अस्पताल से निकलते दिखे, साथ ही पिता को घर लेकर पहुंच गए हैं. हालांकि, बीते दिनों गाड़ी में बॉबी देओल काफी इमोशनल होते नजर आए थे. उससे पहले सलमान खान भी फैन्स पर गुस्सा हो गए थे. जब वो अस्पताल के बाहर पहुंचे और उनका फैन्स ने रास्ता रोक दिया.

Related Articles

Back to top button