ब्रेकिंग
गृह मंत्रालय का 'विपक्ष' को जवाब: राहुल गांधी के तीखे सवाल पर नित्यानंद राय ने दिया आंकड़ों सहित स्प... हाई-वोल्टेज चुनावी ड्रामा: मां बनाम बेटी का मुकाबला, इस क्षेत्र में सियासी घमासान तेज, लोग ले रहे है... नाम में ही दर्शन: PMO अब 'सेवा तीर्थ', राजभवन अब 'लोक भवन', मोदी सरकार का जन-केंद्रित प्रशासन का मॉड... ट्रंप से भी 10 गुना टाइट सिक्योरिटी! पुतिन का प्रोटोकॉल इतना सख्त कि फोन, टॉयलेट और पेन भी होते हैं ... संसद में दो बड़े मुद्दों पर चर्चा का रास्ता साफ: वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर इस तारीख को होगी बहस... सुप्रीम कोर्ट में SIR पर गरमा-गरम बहस: कोर्ट ने सरकार से पूछे तीखे सवाल, 4 दिसंबर के लिए तय हुई अगली... जमीन पर कब्ज़े की साज़िश! ससुर ने खोला बहू और आरोपी का चौंकाने वाला रिश्ता! पंजाब में दर्दनाक हादसा, 9 महीने के बच्चे की मौत हथियार के शौकीनों के लिए बुरी खबर, जारी हुए नए आदेश NHM कर्मचारियों की हड़ताल जारी, 4 दिसंबर को करेंगे...
छत्तीसगढ़

चार कदम चलने पर पैसा डबल करने का झांसा, अनोखी ठगी के बाद आरोपी फरार

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अनोखी ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने व्यक्ति को भरोसा दिलाया कि आंखें बंद करके चार कदम चलने पर उसका पैसा डबल हो जाएगा.व्यक्ति ने ठगों पर भरोसा किया और आंखें बंद कर चार कदम चला. चार कदम चलने के बाद जब उसने आंखें खोली तो वो हैरान रह गया.क्योंकि उसके पैसे डबल होने के बदले दोगुनी रफ्तार से ठग लेकर गायब हो गए.

कैसे दिया झांसा ?

ये घटना रायपुर रोड मित्तल अस्पताल के पास दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुई है. जहां बालोद जिले के ग्राम जगतरा का विशाल धनकर किसी परिचित से मिलने आया था. विशाल धनकर ने बताया कि इस दौरान उसे एक व्यक्ति रास्ते में मिला जो खुद को हरिद्वार से आया हूं बोलकर अगरबत्ती कहां मिलती है पूछा.इसके बाद दूसरा व्यक्ति वहां आया और उसने हरिद्वार वाले व्यक्ति से धार्मिक बातें की.इस दौरान दूसरे व्यक्ति ने अगरबत्ती दिलवाने की बात कही.दोनों ने आपस में पैसे डबल करने की बात कहने लगे.

इन दोनों की बातों को विशाल धनकर सुन रहा था.हरिद्वार वाले व्यक्ति ने दूसरे से पूछा कि तुम्हारे पास कितने रुपए हैं. उसने खुद के पास 18 हजार रुपए होने की बात कही. इसके बाद विशाल धनकर को एक थैला पकड़ा दिया,जिसमें 18 हजार रुपए होने की बात कही गई. इस दौरान बाबा ने आंखें बंद कर दूसरे व्यक्ति को चार कदम चलने के लिए कहा. दूसरे व्यक्ति ने ऐसा ही किया.उसने वापस आकर विशाल से थैला लिया और कहा खोलकर कहा कि उसके पैसे डबल हो गए.

ठगों ने विशाल को झांसे में लिया

अब बारी विशाल की थी. बाबा ने विशाल से पूछा कि तुम्हारे पास कितने पैसे हैं. विशाल ने खुद के पास 4 हजार रुपए होने की बात कही. तब उसने कहा कि तुम भी अपने पैसे डबल करवा सकते हो.जैसे इसने किया ठीक वैसे तुम अपने पैसे इसे पकड़ा दो. फिर आंखें बंद करके भगवान पर भरोसा करते हुए चार कदम चलो तो तुम्हारे पैसे भी डबल हो जाएंगे. इसमें शर्त सिर्फ इतनी है कि तुम्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना है. विशाल धनकर झांसे में आ गया था इसलिए उसने भी वैसा ही किया. आंखें बंदकर वो कुछ कदम आगे ही बढ़ा था कि उसे कुछ शंका हुई. उसने मुड़कर देखा तो वह दोनों व्यक्ति गायब मौके पर नहीं थे और भाग चुके थे.

Related Articles

Back to top button