हरियाणा के युवाओं को कनाडा में मिलेगा रोजगार, CM सैनी ने कनाडा के राजदूत से की मीटिंग

हरियाणा के युवाओं के खुशखबरी आई है। प्रदेश में युवाओं को कनाडा में रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। इसे लेकर आज सीएम सैनी और कनाडा के राजदूत क्रिस्टोफर कूटर ने चंडीगढ़ में बैठक की तथा कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि हरियाणा के स्किल्ड युवाओं को कनाडा में रोजगार प्रदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं इसके अलावा वेस्ट टू एनर्जी, विद्युत उत्पादन और कनाडा में खनन क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं की भागीदारी पर दोनों पक्षों में बातचीत हुई।
बता दें कि बैठक में यह भी तय हुआ कि कनाडा में प्रदेश के कुशल उद्यमियों को व्यापार स्थापित करने में भी कनाडा मदद करेगा। कनाडा की यूनिवर्सिटी को प्रदेश में स्थापित करने और निवेशकों के हरियाणा में निवेश के विस्तृत रोडमैप पर भी सीएम सैनी और कनाडा के राजदूत के बीच चर्चा हुई। मीटिंग के बाद नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को वैश्विक स्तर पर अवसर प्रदान करने और प्रदेश को विकास के नए आयामों की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।






