जबलपुर: जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने हवाला की बड़ी रकम बरामद की है। जीआरपी ने दो यात्रियों को 72 लाख रुपए की के साथ पकड़ा है। आरोपी खुद को व्यापारी बता रहे हैं। आशंका है कि यह रकम उतरप्रदेश चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जा रहे थे। जीआरपी ने आईटी विभाग को सूचना दे दी है।
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के थाना जीआरपी पर दो यात्रियों को 72 लाख रुपए की नगदी के साथ पकड़ा है। दोनों आरोपी अजय गोगिया और मनीष नागपाल खुद को हवाला कारोबारी बता रहे हैं। दोनों संपर्क क्रांति से दिल्ली के लिए निकले थे लेकिन पकड़े जाने पर स्पष्ट कारण नहीं बता पाए।
इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल उत्तरप्रदेश चुनाव में इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि पहले भी कई बार जबलपुर रेलवे स्टेशन से करोड़ों रुपए बरामद किए जा चुके हैं।