विजय हजारे ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन करने वाले हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन वेस्टइंडीज की आगामी सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वेस्टइंडीज के साथ इसी माह होने वाली छह मैचों की सीरीज में मंडी जिले के रहने वाले धवन टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए आए बुलावे के बाद वह अहमदाबाद कैंप में पहुंच गए हैं। दो दिन क्वारंटीन रहने के बाद वह टीम के साथ अभ्यास करेंगे। सीरीज से पहले अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो धवन टीम इंडिया की तरफ से खेल सकते हैं। इसी माह तीन वनडे और तीन टी-20 की इस सीरीज पर सबकी नजरें हैं। धवन हालिया समय में घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 भी जीती। उनके नेतृत्व में हिमाचल की टीम ने पहली बार कोई घरेलू टूर्नामेंट जीता।
फाइनल में हिमाचल ने तमिलनाडु जैसी ताकतवर और पूर्व विजेता टीम को हराया। धवन ने बताया कि अहमदाबाद पहुंच चुका हूं। विकल्प के तौर पर चुना गया हूं। काफी उत्साहित हूं, अगर मौका मिलता है तो देश और हिमाचल को निराश नहीं करूंगा। हिमाचल के मंडी स्थित घर पर ऋषि के परिवार में खुशी का माहौल है।ऋषि धवन को टीम इंडिया में चुना जाता है तो उनकी छह साल बाद वापसी होगी। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया से 2016 में खेला था। तब वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले थे। यह उनकी डेब्यू इंटरनेशनल सीरीज थी। उनके नाम तीन वनडे हैं। इनमें उन्होंने 12 रन बनाए और एक विकेट लिया था।
Breaking
चंबल नदी में नहाने गए सात दोस्तों में से दो डूबे एक का शव मिला
30 से ज्यादा तत्वों से बना है आपका मोबाइल 3 धातुएं तो बेहद दुर्लभ जानें कैसे है धरती को खतरा
साहित्य रचना को अविरल बहने प्रेरित करती हैं मेरी मां
कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज का मुद्दा गरमाया धरना प्रदर्शन जारी
राष्ट्रपति ने दी अनुमति हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध के लिए अधिनियम में होगा संशोधन
तीन बच्चों की मां ने कीटनाशक पी लिया उपचार के दौरान हुई मौत
काली पट्टी बांधकर उतरी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम उड़ीसा ट्रेन हादसे पर जताया शोक
इस पौधे को करियर के लिए माना जाता है लकी तनाव मुक्त होता है जीवन
जमीन विवाद में मारपीट और गोलीकांड के आरोपित के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराईएक की मौत