भोपाल। नये शहर के एक थाना इलाके मे पुरानी रजिश को लेकर दो बाईक सवार युवको द्वारा अन्य युवक पर फायर किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गनीमत रही कि बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली फरियादी को लगी नहीं, जिससे वो बाल बाल बच गया। आरोपी युवक फरियादी के पूर्व परिचित है, घटना शनिवार दोपहर करीब चार बजे की है, जिसमे पुलिस ने जॉच के बाद बीते दिन आरेपी शशांक ओर धर्मवीर के खिलाफ धारा, 336, 34 के तहत मामला कायम कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। घटना पिपलानी इलाके की है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय रजनीश कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। जो बीई की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आया ओर पढ़ाई पूरी करके बाद भी फिलहाल पिपलानी इलाके मे ही रह रहा है। उसने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन करीब करीब चार बजे वो बाइक से सोनागिरी से जा रहा था, उसी दौरान तभी अहसास हुआ कि पास से गुजरे बाइक पर सवार दो युवको ने उसपर कट्टे से फायर किया है। संदेह होने पर जब उसने बाईक को रोकते हुए पीछे पलटकर देखा तो उसे शशांक और रमवीर फायर करने के बाद भागते हुए नजर आये। पुलिस ने बताया कि आरोपी भी बिहार के रहने वाले है, और फरियादी युवक के पहले से परिचित हैं, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच अनबन चल रही है। इसी रंजिश को आरोपियो ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत की जॉच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है। जॉच टीम का कहना है कि आरोपियों कि गिरफ्तारी के बाद ही गोली चलाने के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा।
Breaking
चंबल नदी में नहाने गए सात दोस्तों में से दो डूबे एक का शव मिला
30 से ज्यादा तत्वों से बना है आपका मोबाइल 3 धातुएं तो बेहद दुर्लभ जानें कैसे है धरती को खतरा
साहित्य रचना को अविरल बहने प्रेरित करती हैं मेरी मां
कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज का मुद्दा गरमाया धरना प्रदर्शन जारी
राष्ट्रपति ने दी अनुमति हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध के लिए अधिनियम में होगा संशोधन
तीन बच्चों की मां ने कीटनाशक पी लिया उपचार के दौरान हुई मौत
काली पट्टी बांधकर उतरी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम उड़ीसा ट्रेन हादसे पर जताया शोक
इस पौधे को करियर के लिए माना जाता है लकी तनाव मुक्त होता है जीवन
जमीन विवाद में मारपीट और गोलीकांड के आरोपित के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराईएक की मौत