देश
पिता के आधार कार्ड ने तुड़वाई बेटी की शादी, रोते-रोते पहुंची थाने

आंध्र प्रदेश:दहेज के लिए शादी टूटते हुए आपने बहुत बार देखा होगा पर आधार कार्ड की वजह से कोई शादी टूट जाएंं, ये आपने कभी नहीं सुना होगा।सुनने में ये बात बेतुकी और हंसी वाली जरुर लगती है पर वास्तव में ये हकीकत में हुआ है।ये मामला आंध्र प्रदेश के गुंतुर का है।जहां आधार कार्ड में मिसमैच की वजह से एक कपल की शादी टूट गई।
असल में लड़के वालों ने लड़की के पिता का आधार कार्ड देखा लेकिन उनके आधार कार्ड में दिए गए सरनेम में ‘रेड्डी’ नहीं था।बस मामला वहां से भड़क गया और दुल्हन रोते रोते पहुंच गई पुलिस स्टेशन।
असल में शादी को लेकर दोनों परिवार में काफी तैयारियां हो चुकी थी. लेकिन आधार कार्ड में हुए मिसमैच की वजह से शादी आखिरी वक्त में टूट गई।शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं दुल्हन का परिवार दुल्हे वालों के फैसले को काफी गलत बता रहा है।