मुंबई । आगामी 11 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म बधाई दो में अभिनेता राजकुमार राव एक गे पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म बधाई हो का अगला भाग बतायी जा रही है।यह फिल्म हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनी है। बधाई दो के साथ ही राजकुमार राव इन दिनों एक वेब सीरीज को लेकर भी चर्चा पा रहे थे जिसका नाम हाल ही में तय किया गया है। इस वेब सीरीज को निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके निर्देशित कर रही है।
फैमिली मैन के बाद यह निर्देशक जोड़ी खासा पॉपुलर हो गई है। फैमिली मैन के बाद अब दोनों नेटफ्लिक्स के लिए एक नई सीरीज बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम गन्स एंड गुबाल्स रखा गया है। इस सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव लीड रोल में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने हालांकि कास्ट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। ये एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी। राज एंड डीके इस बार सीरीज के निर्देशक होने के साथ साथ इसके निर्माता भी हैं। नेटफ्लिक्स के जारी एक बयान में कहा गया है, गन्स एंड गुलाब्स आने वाली उम्र की कहानी होगी, जो अपराध की दुनिया में स्थापित प्रेम और मासूमियत को दर्शाती है। दुनिया के मिसफिट्स से प्रेरित ये सीरीज 90 के दशक के रोमांस को क्राइम थ्रिलर के साथ अनोखे ढंग से पेश करने के लिए तैयार है, जबकि इसे सहजता से हास्य के रूप में पेश किया जाएगा।
राज एंड डीके ने नेटफ्लिक्स के साथ काम करने के बारे में कहा, नेटफ्लिक्स हमेशा एक अग्रणी सेवा रही है जो लगातार अत्याधुनिक सामग्री पेश करती है। और हम अपने नवीनतम उद्यम में उनके साथ जुडक़र बेहद रोमांचित हैं। पिछले साल, हमने अपने इंडी रत्न, सिनेमा बंदी के साथ नेटफ्लिक्स पर शानदार प्रदर्शन किया था। और अब हम अपनी पहली नेटफ्लिक्स श्रृंखला, गन्स एंड गुलाब पर एक बड़े सहयोग की आशा करते हैं।
Breaking
यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में छात्राओं की एंट्री पर लगाया बैन
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर बापू को किया याद
एसडीपीआई 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
इंदौर के लिए नए पुलिस कमिश्नर की ढुंढाई शुरू
करेली में अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, महिला ने खुद पर डाला केरोसिन
बलूचिस्तान में गहरे नाले में गिरी बस, 39 की दर्दनाक मौत, कई घायल
मुख्यमंत्री चौहान ने सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण किया
शिवाजी मार्केट की दुकानें शिफ्ट करना फिर अटका
राष्ट्रपति का अभिभाषण, चुनावी भाषण और सरकार का प्रोपेगेंडा था : शशि थरूर
शिक्षा, अनुसंधान केंद्र और उद्योगों में साझेदारी समय की आवश्यकता
Prev Post