महाराष्ट्र में रिश्वत ले रहे थे 2 सरकारी कर्मचारी, हुए गिरफ्तार

ठाणोः महाराष्ट्र के ठाणो में एक कारोबारी को पेड़ काटने की अनुमति देने के लिए कथित रुप से रिश्वत मांगने वाले दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सिंधूदुर्ग जिले की कनकावली तहसील में राजस्व अधिकारी संजय पावस्र्क 57 और उनके कार्यालय में क्लर्क नीलेश कदर्म 24 ने एक लकड़ी कारोबारी को पेड़ काटने की अनुमति देने के लिये कथित रुप से व्रमश: छह हजार रुपये और दो हजार रुपये रिश्वत मांगी।
अधिकारी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कारोबारी, ठाणो क्षेत्र के भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो पहुंचा जिसने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को बुधवार को कनकावली में उनके कार्यालय में रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को उसी समय गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।