अमित शाह का बड़ा बयान- देश विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं, हर हाल में सुधारेंगे कश्मीर के हालात

श्रीनगर: गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर हैं। जहां शाह ने शहीद के परिवार से मुलाकात की। दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलान किया है कि अब देश विरोधी गतिविधि कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में कश्मीर के हालात सुधारेगी। गृह मंत्री का पदभार संभालने के बाद अमित शाह का जम्मू-कश्मीर का यह पहला दौरा है। अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे के आज दूसरा दिन है।
जम्मू-कश्मीर पहुंचकर शाह ने नेहरू गेस्ट हाउस में बैठक की। बैठक में सभी अधिकारियों से अमित शाह ने एक ही बात कही। उन्होंने कहा कि हर हाल में कश्मीर के हालात सुधारे जाएं। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यहां देश विरोधी गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने यूनिफाइड कमाण्ड के सदस्य विभागों के उच्चाधिकारियों से वन टू वन किया। सूत्रों से मुताबिक गृह मंत्री ने डीजी जे एन्ड के पुलिस, बीएसएफ डीजी, सीआरपीएफ डीजी, आर्मी के उधमपुर कमांडर, चीफ सेक्रेटरी जम्मू-कश्मीर के साथ भी बातचीत की।