Lucky Class of 84: देश के प्रमुख सुरक्षा संस्थानों पर 1984 बैच का दबदबा

नई दिल्ली Lucky Class of 84: देश की सुरक्षा एजेंसियों में एक रोचक किस्म का संयोग देखने को मिल रहा है। यह इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुखों की नियुक्त के साथ भारत के सुरक्षा प्रमुखों की नियुक्ति में देखने को मिल रहा है।
NIA, BSF से लेकर सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी तक में 1984 बैच के आईपीएस अफसरों का दबदबा है। यह संयोग है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रमुख 1984 बैच के आईपीएस हैं।
इनमें से ज्यादातर अफसरों को संबंधित बलों और एजेंसियों में डीजीपी (DGP) के तौर पर तैनात किया गया है। यह सिलसिला 2017 में शुरू हुआ, जब 1984 बैच के असम-मेघालय काडर के अधिकारी वाईसी मोदी को सितंबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक नियुक्त्ा किया गया है। इसके बाद कई अन्य अधिकारी नियुक्त हुए, जो 1984 बैच के थे। अब इन अधिकारियों को ‘लकी क्लास ऑफ 84’ कहा जा रहा है।
सामंत गोयल होंगे नए RAW के चीफ, अरविंद कुमार को IB का जिम्मा
वाईसी मोदी के बाद जनवरी 2018 में तेलंगाना काडर के सुदीप लखटकिया को नेशनल सिक्यॉरिटी गार्ड का महानिदेशक बनाया गया। इसके तीन महीने बाद बिहार काडर के अधिकारी राजेश रंजन को अप्रैल 2018 में सीआईएसएफ (CISF) का महानिदेशक बनाया गया। CISF के चीफ बनने से पहले वह बीएसएफ में विशेष महानिदेशक थे।
रजनीकांत मिश्रा से अस्थाना तक ‘1984’ बैच के
यह सिलसिला आगे भी जारी रहा और पांच महीने बाद 1984 बैच के यूपी काडर के अधिकारी रजनीकांत मिश्रा को BSF प्रमुख नियुक्त किया गया। मिश्रा के बाद हरियाणा काडर के अधिकारी एसएस देशवाल को इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस का प्रमुख बनाया गया। आईटीबीपी (ITBP) के मुखिया बनने से पहले देशवाल सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रमुख थे। जनवरी में गुजरात काडर के अधिकारी राकेश अस्थाना को उड्डयन सुरक्षा निदेशालय का महानिदेशक नियुक्त किया गया। 1984 बैच के अफसरों का यह ‘लक’ पिछले दिनों एक बार फिर नजर आया, जब पीएम मोदी ने सामंत गोयल को रॉ (RAW) का प्रमुख बनाया गया और 1984 के आईपीएस बैच के अरविंद कुमार को आईबी (IB) का निदेशक नियुक्त किया।
1984 बैच के ये है अफसर
NIA वाईसी मोदी
NSG सुदीप लखटकिया
CISF राजेश रंजन
BSF रजनीकांत मिश्रा
ITBP एसएस देसवाल
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी राकेश अस्थाना
RAW सामंत गोयल
IB अरविंद कुमार