ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
मनोरंजन

Bigg Boss 14: राहुल ने सलमान खान से पूछा- दिशा का जवाब आया क्या? तो भाईजान ने ऐसे लिए मजे

नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में रोमांस के साथ रोमांच का तड़का भी देखने को मिल रहा है। लेकिन, जब वीकेंड का वार पर सलमान खान आते हैं तो बिग बॉस का अलग ही रंग देखने को मिलता है। जब सलमान आते हैं तो कंटेस्टेंट की क्लास लगाने के साथ ही काफी मस्ती मजाक भी करते हैं। हाल ही में राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज कर सभी को चौंका दिया था। अब राहुल दिशा के जवाब का इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच, सलमान खान वीकेंड का वार के दौरान काफी राहुल के साथ मजाक करते नज़र आए।

दरअसल, प्यार का दर्द है एक्ट्रेस को प्रपोज करने के बाद अभी तक राहुल वैद्य को प्यार के इजहार का जवाब नहीं मिला। ऐसे में राहुल सलमान खान से पूछते हैं कि वो उन्हें दिशा के जवाब के बारे में बता दें। इसके बाद सलमान राहुल से मजाक करते हुए कहते हैं कि अभी जवाब कैसे मिलेगा, क्योंकि दिशा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ थाइलैंड में हैं। इस पर राहुल सलमान खान को कहते हैं कि वो ऐसा ना बोले और उसके बाद हंसने लग जाते हैं। इसके बाद अन्य कंटेस्टेंट भी हंसने लग जाते हैं

इसके बाद भी राहुल वैद्य दिशा के मैसेज के बारे में पूछते हैं तो सलमान खान बता देते हैं कि अभी तक दिशा की ओर से कोई भी मैसेज नहीं मिला है। वहीं, घर के बाहर दिशा और राहुल के म्युचुअल दोस्त ने बताया है कि ये बहुत शॉकिंग था न सिर्फ मेरे लिए बल्कि हमारे पूरे ग्रुप के लिए, कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था। मतलब उसने सीधा शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया न डेटिंग ना कुछ और। दोस्त ने दिशा के बारे में बताया है कि राहुल के प्रपोज़ल के बाद दिशा को बहुत ज्यादा खुश है और शॉक्ड भी है। हमारे लड़के ने मौके पर चौका मार दिया है। हालांकि दिशा हां बोलेगी या नहीं इसका जवाब वो ही दे पाएगी, लेकिन जितना मैं उसे जानती हूं वो बहुत खुश है।’

बता दें कि राहुल ने दिशा के जन्मदिन यानी 11 नवंबर को उन्हें नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था। उन्होंने ‘Will You marry me’ लिखी टीशर्ट पहने हुए अपने प्यार का इजहार किया था, जिसके बाद कंटेस्टेंट के साथ फैंस भी काफी खुश हुए थे।

Related Articles

Back to top button