टीम इंडिया को एक और झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हुए विजय शंकर

बर्मिंघम: भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। एड़ी में चोट के चलते विजय रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, सोमवार को घोषणा की गई कि वो विश्व कप के बाकी बचे मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। विजय की जगह मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ सकते हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 28 वर्षीय अग्रवाल अभी तक वनडे में नहीं खेले हैं।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह की गेंद से विजय के पैर की उंगलियां चोटिल हो गयी। उसकी स्थिति अच्छी नहीं है और वह टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएगा। वह स्वदेश लौट रहा है।’’ विजय शंकर की जगह इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। टीम मैनेजमेंट उनकी जगह मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड बुला सकता है। वो सलामी बल्लेबाज हैं और ऐसे में उनसे पारी का आगाज करवाकर राहुल से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करवाई जा सकती है।