देश
श्रीनगरः सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 2 आतंकवादियों को किया ढेर

श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारा गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के गोपालपोरा गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराव कड़ी करने पर उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 2 आतंकवादी मारा गया। सूत्र ने बताया कि मारा गया आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के संगठन से ताल्लुक रखता था। उसकी सटीक पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस सूत्र ने बताया कि अभियान अभी जारी है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।