Breaking
चंबल नदी में नहाने गए सात दोस्तों में से दो डूबे एक का शव मिला 30 से ज्यादा तत्वों से बना है आपका मोबाइल 3 धातुएं तो बेहद दुर्लभ जानें कैसे है धरती को खतरा साहित्य रचना को अविरल बहने प्रेरित करती हैं मेरी मां कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज का मुद्दा गरमाया धरना प्रदर्शन जारी राष्ट्रपति ने दी अनुमति हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध के लिए अधिनियम में होगा संशोधन तीन बच्चों की मां ने कीटनाशक पी लिया उपचार के दौरान हुई मौत काली पट्टी बांधकर उतरी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम उड़ीसा ट्रेन हादसे पर जताया शोक इस पौधे को करियर के लिए माना जाता है लकी तनाव मुक्त होता है जीवन जमीन विवाद में मारपीट और गोलीकांड के आरोपित के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराईएक की मौत

Hyundai ने किया ऐसा कमेंट, यूजर्स ने कहा- कर दो इसको ‘TATA’; कंपनी ने मांगी माफी

भारतीय ऑटो बाजार (Indian Auto Market) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली दक्षिण कोरिया की Hyundai विवादों में है. कश्मीर (Kashmir) पर कंपनी की पाकिस्तान यूनिट (Hyundai Pakan) की एक विवादास्पद पोस्ट (Controversial Tweet) के बाद कंपनी को बॉयकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.

मुश्किल में Hyundai इंडियापाकिस्तान यूनिट की करतूतविवादित पोस्ट पर भड़के यूजर्सRead More:Lexus ने रिवील किया 2022 RZ 450e इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर, टेस्ला वाई को टक्कर देगी ये कार

नई दिल्ली: मल्टी नेशनल कंपनियों के लिए उनका बिजनेस ही सबकुछ होता है. उनके लिए उस देश के लोगों की भावनाएं भी कतई मायने नहीं रखतीं जहां उन्हें अपनी यूनिट्स या प्रोडक्ट बेचना होता है. विदेशी कंपनियों की इस सोच से जुड़े ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ताजा मामला दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai से जुड़ा है जिसकी पाकिस्तानी यूनिट की तरफ से किए गए विवादित ट्वीट को लेकर भारत में Hyundai के बहिष्कार की मांग होने लगी.

कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी

Hyundai की पाकिस्तान यूनिट ने जो ट्वीट किया उसमें कश्मीर की आजादी को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. बात निकली तो दूर तक गई. कंपनी को लेने के देने पड़ने की नौबत नजर आई तो Hyundai (Pakan) ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया जो भारत में वायरल हो चुका था. भारत समेत दुनिया भर में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने ह्यूंदई की इस हरकत पर कड़ी नाराजगी और आपत्ति जताते हुए सीधे सीधे और फौरन माफी मांगने को कहा.

‘माफी मांगनी भी नहीं आती’

इसके जवाब में कंपनी ने रविवार शाम एक आधिकारिक बयान जारी किया. इससे लोगों का पारा सांतवे आसमान पर पहुंच गया है. गुस्सा और भड़का तो ट्विटर पर ही लोगों ने Hyundai की जमकर लानत मलानत कर डाली. ट्विटर पर एक यूजर ने लिख दिया कि लगता है- भारत में Hyundai को TATA कहने का समय आ गया है. वहीं कुछ ने कहा कि पाकिस्तानी यूनिट के ट्वीट की निंदा करते हुए माफी मांगने के बजाए इंडिया की यूनिट अलग राग अलाप रही है.

Hyundai की सफाई

कंपनी ने कहा है कि भारत में वह पिछले 25 साल से कारोबार कर रही है और राष्ट्रीयता की भावना का तहे दिल से सम्मान करती है. कंपनी से जोड़कर किया गया सोशल मीडिया पोस्ट इस महान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के खिलाफ है. हम इस देश और यहां के लोगों की बेहतरी के प्रयास करते रहेंगे. इस बयान के बाद कंपनी पर लोगों ने जमकर भड़ास निकली.

वायरल पोस्ट से लेना-देना नहीं: Hyundai

Hyundai ने Twitter पर बॉयकॉट के ट्रेंड के बाद उसकी इंडियन सब्सिडियरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह भारतीय राष्ट्रवाद का सम्मान करती है. कंपनी ने भारत को Hyundai Brand के लिए दक्षिण कोरिया के बाद दूसरा घर भी करार दिया. Hyundai Motor India ने बयान में कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए लंबे समय से कमिटेड है. हमें ऐसे पोस्ट से जोड़ा जा रहा है, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. यह भारत जैसे महान देश के लिए हमारी सेवा और बेमिसाल कमिटमेंट पर आघात है.

इस वायरल पोस्ट के बाद आई सफाई

दरअसल Hyundai Pakan के नाम से बने एक Twitter Handle से शनिवार को एक पोस्ट किया गया था. उस पोस्ट में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया था. हालांकि वह हैंडल वेरिफाइड नहीं है, लेकिन वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. भारतीय यूजरों को यह ठीक नहीं लगा और आज सुबह से ही Twitter से लेकर Google और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #BoycottHyundai ट्रेंड होने लगा.

इस पोस्ट पर #BoycottHyundai ट्रेंड हुआ जिसे कंपनी की पाकिस्तान यूनिट को डिलीट करना पड़ा

तो देखा आपने कैसे पाकिस्तान ह्युंडई ने लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्ष करते रहें.

कंपनी की पाकिस्तान यूनिट के ट्वीट से आक्रोशित इंडियन नेटिजंस ने लोगों को देसी ब्रांड्स महिंद्रा और टाटा की गाड़ियां खरीदने की सलाह दी. कुछ ने कहा मार्केट खुलने दो फिर बताते हैं.

Read More:Renault की सभी कारों पर मिल रहे इतने जोरदार ऑफर्स कि खरीदने पहुंच जाएंगे शोरूम

इसके पहले ऐमजॉन समेत कई कंपनियां अपने पायदान और वाशरूम के सामानों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाकर भारतीयों की भावनाएं आहत कर चुकी हैं. आपको बता दें कि ये पहली कंपनी नहीं है जिसे भारत की भावनाओं के खिलाफ कथित टिप्पणी पर गुस्सा झेलना पड़ा हो.

इससे पहले बच्चों के कपड़े बनाने वाली चीन की कंपनी JN को अपने शर्ट के पूरी लाइन भारत से हटानी पड़ी. इस ब्रांड के कपड़े खरीदने के बाद एक मां ने अपनी पीड़ा बताई थी. उन्होंने फोटो शेयर किया जिसमें शर्ट पर लिखा था – वेलकम टू हेल, लेट मी टच यू.

चंबल नदी में नहाने गए सात दोस्तों में से दो डूबे एक का शव मिला     |     30 से ज्यादा तत्वों से बना है आपका मोबाइल 3 धातुएं तो बेहद दुर्लभ जानें कैसे है धरती को खतरा     |     साहित्य रचना को अविरल बहने प्रेरित करती हैं मेरी मां     |     कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज का मुद्दा गरमाया धरना प्रदर्शन जारी     |     राष्ट्रपति ने दी अनुमति हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध के लिए अधिनियम में होगा संशोधन     |     तीन बच्चों की मां ने कीटनाशक पी लिया उपचार के दौरान हुई मौत     |     काली पट्टी बांधकर उतरी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम उड़ीसा ट्रेन हादसे पर जताया शोक     |     इस पौधे को करियर के लिए माना जाता है लकी तनाव मुक्त होता है जीवन     |     जमीन विवाद में मारपीट और गोलीकांड के आरोपित के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर     |     तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराईएक की मौत     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 8860606201