ब्रेकिंग
पंजाब में सरेआम गुंडागर्दी, दुकान पर आए नकाबपोश हमलावरों ने खेली खूनी जंग, घटना CCTV में कैद लूट के मामले में पुलिस को मिली कामबायी, गन प्वाइंट पर लूट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार नशे का दलदल बना शहर का यह इलाका, चिट्टा पी रही युवती गिरफ्तार जालंधर के Chunmun Chowk में क्रूरता की सारी हदें पार, तमाशबीन बनी रही भीड़, Video में देखें खौफनाक म... पंजाब में 29 April को बंद रहेंगे Schools & Colleges सहित ये संस्थान, पढ़ें खबर मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने दिया अपने पद से इस्तीफा मकसूदां सब्जी मंडी के बाहर सरेआम गुंडागर्दी, 2 लोग गंभीर घायल पंजाब के मेडिकल स्टोर मालिकों को मिली चेतावनी, अगर किया ये काम तो... पंजाब पुलिस के ASI व हवलदार पर लगे गंभीर आरोप, लिया गया बड़ा एक्शन सोशल मीडिया पर Video Viral होने पर पड़ गया पंगा, 2 शिव सेना नेताओं पर मामला दर्ज
मनोरंजन

आखिर क्यों सलमान-आल‍िया स्टारर इंशाअल्लाह की शूट‍िंग होगी हाई स‍िक्योर‍िटी के बीच?

बाॅलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनाें हर तरफ सुर्खियाें का केंद्र बनी हुईं हैं। आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के बाद आलिया भट्ट बाॅलीवुड दबंग खान के साथ फिल्म इंशाअल्लाह में भी नजर आएंगी। बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में पहली बार आलिया सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आएंगी।

बता दें कि इस फिल्म की शूट‍िंग को लेकर तैयार‍ियां जोरों पर हैं। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, फिल्म की शूट‍िंग के लिए तीन लोकेशन को फाइनल किया गया है, सबसे ज्यादा खास इंतजाम स‍िक्योर‍िटी के किए जा रहे हैं। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सलमान खान और आल‍िया भट्ट दोनों ही बड़े स्टार हैं, ऐसे में किसी भी जगह शूट‍िंग करना आसान नहीं है क्योंकि लोग उन्हें आसानी से पहचान जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए संजय लीला भंसाली ने हाईस‍िक्योर‍िटी का अरेंजमेंट किया है। उत्तर भारत में वाराणसी की लोकेशन को फाइनल किया गया है, उत्तराखंड में भी फिल्म के अ‍हम ह‍िस्सों की शूट‍िंग होनी है. व‍िदेश में शूटिंग के लिए अमेर‍िका को चुना गया है।

मियामी और ऑरलैंडो बीच को भी शूट‍िंग के लिए फाइनल किया गया है, फॉरेन शूट‍िंग शेड्यूल के समय भी स‍िक्योर‍िटी को बहुत टाइट रखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताब‍िक, हॉलीवुड फिल्मों की शूट‍िंग के समय भी स‍िक्योर‍िटी बहुत हाई लेवल होती है, ऐसे में संजय लीला भंसाली भी उसी लेवल की स‍िक्योर‍िटी शूट‍िंग के समय चाहते हैं। इस बात की जानकारी फिल्म के करीबी सोर्स ने दी है। फिल्म में सलमान खान 40 वर्ष के आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रहने वाला बिजनेसमैन है, उनका किरदार जिंदादिल है। सलमान इस फिल्म में स्टाइलिश लुक में नजर आएंगे, जिसमें डिजाइनर जैकेट और सनग्लासेज से उनका लुक पूरा किया जाएगा, अगस्त के अंत तक फिल्म इंशाल्लाह की शूटिंग को शुरू होने की उम्मीद है। वहीं फैंस को भी इसका बेसब्री के साथ इंतजार रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button