मायावती के भाषण के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका

सहारनपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की देवबंद में आयोजित रैली में BSP सुप्रीमो मायावती द्वारा दिए गए भाषण को आधार बनाकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सहारनपुर के लोकसभा चुनाव परिणाम को चुनौती दी गई है। आरोप लगाया गया है कि भाषण में मायावती ने आपत्तिजनक बयान दिए। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने शनिवार को अपने दो वकीलों के जरिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की।
याचिका का आधार मायावती द्वारा 7 अप्रैल 2019 को देवबंद में एक चुनावी रैली में दिए गए भाषण को बनाया गया। आरोप लगाया कि सभा में BSP सुप्रीमो मायावती ने भाषण के दौरान आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। राघव लखनपाल के अनुसार यदि जातिगत आधार पर वोट करने की अपील न होती तो मुस्लिम वोटों का BSP के उम्मीदवार के पक्ष में ध्रुवीकरण न होता और याचिकाकर्ता राघव लखनपाल की जीत होती। राघव ने सहारनपुर से लोकसभा सदस्य हाजी फजलुर्रहमान की सदस्यता निरस्त करने तथा उन्हें सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा का विधिवत सदस्य घोषित करने की मांग की है।