इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साक्षी- अजितेश की शादी को बताया वैध, विधायक पिता को भी लगाई फटकार

प्रेम विवाह और जातीसे बाहर शादी करके छिप रही साक्षी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जहां से उन्हें इंसाफ भी मिला है। वहीं बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा के पति अजितेश के साथ कोर्ट रूम में मारपीट की गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज साक्षी और अजितेश केस की सुनवाई हो रही है। इसमें कोर्ट ने साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी को वैध करार दिया है। साथ ही यूपी पुलिस को दोनों को सुरक्षा देने को कहा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साक्षी मिश्रा के पति अजितेश के साथ कोर्ट रूम में हुए मारपीट मामले पर संज्ञान लिया है।
बता दें कि बरेली के बिथरी चैनपुर सीट से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने दलित युवक अजितेश कुमार से शादी करने के बाद दो वीडियो जारी कर अपने पति की सुरक्षा का गुहार लगाई थी। इस वीडियो में उसने अपने पिता, भाई और उनके मित्र से अपनी और पति के जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। साथ ही दो वीडियो वायरल कर बरेली के एसपी से भी सुरक्षा की मांगी की थी। मामला आज इलाहबाद हाई कोर्ट तक पहुंच गया है जहां उसे इंसाफ मिला है। कोर्ट ने साक्षी के पिता को फटकार लगाते हुए साक्षी-अजितेश की शादी को वैध बताया है।