देश
सीबीआई ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिसर पर मारे छापे

नई दिल्लीः सीबीआई ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिसरों पर छापे मार रही है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अहमद पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जेल में एक कारोबारी से कथित मारपीट और उसके अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
केंद्रीय जांच ब्यूराे सीबीआई ने दिसंबर 2018 में रियल एस्टेट डीलर मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट के आरोपों पर उत्तर प्रदेश के पूर्व समाजवादी सांसद के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर रखा है। अधिकारियों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद पिछले महीने मामला दर्ज किया गया था।