देश में बीते 24 घंटे में रविवार को कोरोना वायरस के 3,375 नए मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,45,94, 487 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 37,444 रह गए है। वहीं, कोरोना से 5,196 लोग ठीक हुए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 18 लोगों की मौत भी हुई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.08 प्रतिशत शामिल है, जबकि देश में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है। वहीं, सक्रिय COVID-19 केसलोएड में 24 घंटे की अवधि में 849 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,28,370 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।
Breaking
राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास पर काम किया : वित्त मंत्री देवड़ा
मुख्यमंत्री चौहान ने बॉटल ब्रश, आम और कचनार के पौधे लगाए
चमकाने के बहाने जालसाज फिर जेवर लेकर हुए फरार
मुख्यमंत्री चौहान ने संत रविदास की जयंती पर नमन किया
जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान है विकास यात्रा : मुख्यमंत्री चौहान
परवेज मुशर्रफ का 79 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
अब 15 मिनट में खुलेंगे किसानों के खाते
कराची में अहमदी समुदाय की मस्जिद में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
भाषा और धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा : कमलनाथ
कर्नाटक में कांग्रेस ने ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ शुरू की