Breaking
चुनाव में गर्मी की चुनौती- हर वोटर कतार पर छांव, पेयजल और हर बूथ पर कूलर की तैयारी सीधी के रामपुर नैकिन में चर्चित संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड के प्रकरण की अपील खारिज थाना प्रभारी बनकर दवा विक्रेता से 10000 लूटने की कोशिश प्रतिष्ठानों का संचालन विभागीय प्रविधानों व फायर सेफ्टी के साथ ही होगा कूल बेड्स रखेगे पालतू को गर्मी में कूल-कूल, तीन डिग्री तक रखेंगे ठंडा नगर में 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री के रोड-शो के संकेत मिले, समय मिलने का इंतजार यूं मिले दिल से दिल... पढ़िए मप्र कैडर के दो युवा आइपीएस अधिकारियों की प्रेम कहानी मेडिकल कॉलेज में डॉ नवनीत सक्सेना ने स्थाई अधिष्ठाता का पदभार संभाला शिप्रा नदी में प्रदूषित जल मिलाने का विरोध, नाले के पानी में बैठे कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार दो ने लिए नाम वापस, मैदान में 19 प्रत्याशी, हर केंद्र पर लगेंगी दो बैलेट यूनिट

लिविंगस्टोन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विदेशी खिलाड़ी बने

बेंगलुरु | इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने रविवार को आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। रविवार की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस में उनको लेकर दिलचस्प बोलियां लगती दिखाई दी। आखिरकार, पंजाब ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर हासिल किया। लिविंगस्टोन आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ थे और अब चल रही नीलामी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने 2021 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। वह द हंड्रेड के पहले सीजन में बमिर्ंघम फीनिक्स के लिए खेलते हुए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ थे।

वेस्ट इंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ओडियन स्मिथ की सेवाओं के लिए तेजी से बोली लगाने के साथ पंजाब की बड़ी जीत जारी रही। भारत के खिलाफ वनडे में स्मिथ के बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन ने लखनऊ सुपर जायंट्स का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

इससे पहले, ह्यूग एडमीड्स की ओर से चारु शर्मा के नीलामीकर्ता के रूप में जारी रहने के साथ, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम पहले खिलाड़ी थे, जिसमें पंजाब और सनराइजर्स ने बोली लगाई थी।

मुंबई इंडियंस 2.4 करोड़ रुपये की बोली में शामिल हुई, लेकिन हैदराबाद ने मार्करम के लिए 2.6 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया।

भारत के सीनियर टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने राजस्थान की कप्तानी की थी और अब राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में आसानी से हासिल कर लिया, जबकि मंदीप सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड रुपये में लिया।

गुजरात एक उपयोगिता खिलाड़ियों की खरीद की होड़ में था, तेज ऑलराउंडर डोमिनिक ड्रेक्स और विजय शंकर को 1.10 करोड़ और 1.40 करोड़ के अलावा ऑफ स्पिनर जयंत यादव को 1.70 करोड़ में प्राप्त किया।

मुंबई ने हैदराबाद और राजस्थान को टक्कर देने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला मार्को जेनसेन को वापस खरीदने की कोशिश की। लेकिन जब जेनसेन की कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक हो गई, तो मुंबई पीछे हट गई और हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रुपये में सौदे को पक्का कर लिया।

शिवम दुबे के लिए लखनऊ और पंजाब से बोलियां लगाई। लेकिन चेन्नई ने 2.6 करोड़ रुपये में प्रवेश किया और अंत में 4 करोड़ रुपये में उनके साथ करार कर लिया। लखनऊ ने तब ऑफ स्पिनर के गौतम को 90 लाख रुपये में खरीदा था।

पहले दौर के अनसोल्ड खिलाड़ियों में डेविड मलान, मार्नस लाबुशेन, इयोन मोर्गन, सौरभ तिवारी, एरोन फिंच, चेतेश्वर पुजारा, जेम्स नीशम और क्रिस जॉर्डन शामिल हैं।

चुनाव में गर्मी की चुनौती- हर वोटर कतार पर छांव, पेयजल और हर बूथ पर कूलर की तैयारी     |     सीधी के रामपुर नैकिन में चर्चित संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड के प्रकरण की अपील खारिज     |     थाना प्रभारी बनकर दवा विक्रेता से 10000 लूटने की कोशिश     |     प्रतिष्ठानों का संचालन विभागीय प्रविधानों व फायर सेफ्टी के साथ ही होगा     |     कूल बेड्स रखेगे पालतू को गर्मी में कूल-कूल, तीन डिग्री तक रखेंगे ठंडा     |     नगर में 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री के रोड-शो के संकेत मिले, समय मिलने का इंतजार     |     यूं मिले दिल से दिल… पढ़िए मप्र कैडर के दो युवा आइपीएस अधिकारियों की प्रेम कहानी     |     मेडिकल कॉलेज में डॉ नवनीत सक्सेना ने स्थाई अधिष्ठाता का पदभार संभाला     |     शिप्रा नदी में प्रदूषित जल मिलाने का विरोध, नाले के पानी में बैठे कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार     |     दो ने लिए नाम वापस, मैदान में 19 प्रत्याशी, हर केंद्र पर लगेंगी दो बैलेट यूनिट     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें