सावन के पहले सोमवार के दिन कुंवारी कन्याएं ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा और व्रत

आज सावन माह का पहला सोमवार है और सभी ने भगवान शिव की पूजा और व्रत रखा होगा। सभी जानते हैं कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा को बहुत महत्व दिया जाता है। आज सावन माह का पहला सोमवार है और सभी आज व्रत रखेंगें-
हिन्दू धर्म में खासकर महिलाओं में सोमवार का व्रत करने की परंपरा काफी प्राचीन है। सोमवार के व्रत के बारे में जब किसी से पूछा जाता है तो यही कहता है कि व्रत अविवाहित लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए करती हैं।
– लड़कियां इस व्रत को पूरे भक्ति भाव से करती हैं जबकि महिलाएं सुख-संम्पत्ति पाने के लिए करती हैं।
– ज्यादातर देखा जाता है कि विवाहित महिलाएं सोमवार का व्रत करती हैं ताकि उनका दाम्पत्य जीवन सुखी रहे और घर में शांति रहे मान्यता है कि विवाहित महिलाओं द्वारा इस व्रत को करने से घर में सुख शांति आती है।
– सोमवार का व्रत रखने से इंसान की उम्र लंबी होती है। इस व्रत से इंसान को न सिर्फ निरोगी काया मिलती है बल्कि वह सौंदर्य और तेज से लबालब रहता है।
– भगवान शिव का व्रत करन से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है भगवान शिव इंसान को शनि के दुष्प्रभाव से बचाते हैं।इस व्रत से सब लोगों की इच्छा पूरी होती है और साथ ही सब दुखों का नाश होता है।