खेल
तीन तलाक विधेयक पर भाजपा ने जारी किया व्हिप

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में तीन तलाक पर रोक लगाने संबंधी विधेयक पारित किए जाने के दौरान अपने सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। मुस्लिम महिला विवाह के अधिकार का संरक्षण विधेयक पर लोकसभा में चर्चा शुरु हो चुकी है।
सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक संजय जायसवाल ने यह व्हिप जारी करके सदस्यों को इस विधेयक पर चर्चा और मतदान के दौरान सदन में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। लोकसभा में यह विधेयक पहले भी दो बार पारित कराया जा चुका है, लेकिन राज्यसभा में हर बार यह अटकता रहा जिसके कारण सरकार ने इस सामाजिक बुराई को रोकने के लिए तीन बार अध्यादेश जारी करना पड़ा।