सुधांशु त्रिवेदी बोले- फाइनल नतीजों का करें इंतजार, लगातार बदल रहा है सीटों का आंकड़ा

New Delhi: Loksabha Election 2019 के शुरुआती रूझानों में एनडीए को बंपर बढ़त दिखाई दे रही हैं। वहीं यूपीए 100 सीटों के अंदर सिमटता नजर आ रहा हैं। इसके अलावा अन्य 110 सीटों पर बढ़त बनाएं हुए हैं। इन सबके बीच बीजेपी नेता Sudhanshu Trivedi ने नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Sudhanshu Trivedi ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव पहला चुनाव है जो 21वीं सदी की कई पीढ़ियों को नई दिशा दिखाएगा। इस नई पीढ़ी ने एनडीए को भारी बहुमत देने का काम किया है। Sudhanshu Trivedi मेरी समझ से अभी अंतिम नतीजों का इंतजार किया जाना चाहिए। क्योंकि चुनाव परिणाम लगातार बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रूझानों में एनडीए को मिल रहे BJP को पूर्ण बहुमत से पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। देश से लेकर विदेश तक भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों में जोश का उफान दिखाई दे रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता इसे मोदी की सुनामी बता रहे हैं। बीजेपी दफ्तर में में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया से एक तस्वीर सामने आई हैं जिसमें बीजेपी के समर्थक कुछ लोग टीवी पर चुनाव के रूझानों को देख रहे हैं। साथ ही नाच भी आ रहे हैं। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों पर भाजपा कार्यकर्ता अभी से पटा’खे फोड़’ते और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने आज शाम साढ़े पांच बजे संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। बीजेपी ने अपने सभी राज्य इकाईयों के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंचने को कहा है। वहीं इसके अलावा कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी होने की संभावना है।