Breaking
सिर्फ दस फीट दूर थी सृष्टि हुक से छूटकर बोरवेल की 150 फीट गहराई में खिसक गई मीन राशि में गोचर करनेवाला है राहु इन राशियों के जातकों को मिलेगी हर क्षेत्र में कामयाबी टिकट के लिए करें दावेदारी पार्टी जिसे बनाएगी उम्मीदवार उसके लिए करेंगे काम सीधी में बल्कर और जीप की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत चुपके-चुपके जेवरात पर हाथ साफ कर रही थी नौकरानी घरवालों को नहीं लगी भनक शुक्र और मंगल की युति से बढ़ती है कामवासना 1 जुलाई तक प्रभावित रहेंगे प्रेम संबंध तीन दलहनों की सरकारी खरीद के लिए अब कोई सीमा नहीं उत्पादन बढ़ाने की कवायद आइएएस नियाज खान ने मुस्लिमों को दी गोरक्षक बनने और शाकाहार अपनाने की सलाह देवशयनी एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न देंगे मनोवांछित वरदान चंबल नदी में नहाने गए सात दोस्तों में से दो डूबे एक का शव मिला

अपराध की डगर छोड़कर करने लगे खेती किसानी, गोरखपुर में पांच सौ हिस्ट्रीशीटरों ने छोड़ी जरायम की दुनिया

गोरखपुर। इसे बदलाव कहें या पुलिस का दबदबा, सिकरीगंज के हिस्ट्रीशीटर खदेरू बेलदार पिछले पांच वर्षों से बटइया पर खेती करने लगे हैं। इससे उनकी व उनके परिवार की जीविका चलती है। वह सिकरीगंज के शिवपुर में ही दुर्गा मंदिर बनवाकर रहते हैं। पिछले तीन वर्षों से किसी अपराध में उनका नाम नहीं आया। सिकरीगंज पुलिस ने खदेरू को निष्क्रिय तो घोषित कर दिया है, लेकिन वह उनकी गतिविधियों पर नजर भी रखती है।

साइकिल लूटकर बने थे अपराधी, अब कर रहे खेती

लोग बताते हैं कुछ वर्ष पूर्व तक लोग खदेरू से मिलने तक में भय खाते थे, लेकिन उनके बदले स्वभाव के चलते आज गांव के लोगों से उनके अच्छे संबंध हैं। खदेरू खुद ही बताते हैं कि उन्होंने 15 वर्ष की आयु में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। पहली बार महदेवा बाजार में वह साइकिल लूटकर भाग रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया था और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया था। उसके बाद कई अपराधों में खदेरू का नाम सामने आया, लेकिन पिछले कुछ वर्षों ने उनकी पहचान ही बदल दी है। वह खेती किसानी करके सुकून के साथ घर पर रहते हैं। खदेरू की ही भांति हिस्ट्रीशीटर व सिकरीगंज के बारीगांव निवासी जयराम सिंह भी खेती-किसानी करके परिवार की जीविका चलाते हैं। वह पशुपालन से भी जुड़े हुए हैं

मारपीट, लूट का था आरोप

जयराम सिंह ने वर्ष 1968 में हाईस्कूल पास किया था और 1972 से ही मारपीट, लूट आदि मामलों में इनका नाम सामने आने लगा था। शुरुआती दिनों में ही इन्हें पुलिस पकड़ने गई तो इन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। बाद में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जयराम सिंह बताते हैं कि वह वर्ष 1983 से सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। चिलुआताल के हिस्ट्रीशीटर भी फूलचंद्र भी पिछले चार वर्षों से सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वह चिलुआताल स्थित आरओ प्लांट पर काम करते हैं और टेंपो चलाकर परिवार की जीविका चलाते हैं। फूलचंद्र कहते हैं कि 20 वर्ष पूर्व उनके गांव के पास मालगाड़ी में चोरी व लूट हो जाती थी। साजिशन उन पर मुकदमें दर्ज होते रहे और उन्हें थाने से हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्ष से उन पर कोई मुकदमा नहीं हैं। चार वर्ष पहले गांव के एक व्यक्ति से खेत में जानवर चले जाने के कारण उनका विवाद हो गया था। इससे उनके विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई हुई थी, लेकिन उसके बाद कभी अपराधिक मामलों में उनका नाम नहीं आया। जिले के निष्क्रिय हिस्ट्रीशीटर की सूची में सिर्फ खदेरू, जयराम व फूलचंद्र भर नहीं शामिल हैं। जिले में निष्क्रिय हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 546 हैं। इसमें से 81 निष्क्रिय हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं, जिनके विरुद्ध पिछले तीन वर्षों में कोई मुकदमा नहीं पंजीकृत हुआ है। इसमें से कुछ अपने दूसरे काम धंधे में लग गए हैं तो कुछ अपनी बढ़ती अवस्था व बीमारी के चलते कोई काम धंधा तो नहीं शुरू किया, लेकिन पिछले तीन वर्षों में किसी अपराध में उनका नाम भी सामने नहीं आया है।

जिले में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या एक नजर में

कुल हिस्ट्रीशीटर- 1500

निष्क्रिय हिस्ट्रीशीटर- 546

तीन वर्षों में इन हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध नहीं दर्ज हुआ मुकदमा- 81

इन थानों में सर्वाधिक निष्क्रिय हिस्ट्रीशीटर

बड़हलगंज-61

गगहा- 44

बेलीपार-43

गोरखनाथ-34

अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके चलते कुछ हिस्ट्रीशीटरों के स्वभाव में बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह पुलिस की नजर से दूर हैं। पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। ताकि लोग अपराध छोड़कर अच्छे कार्यों में जीवन का उपयोग कर सकें। – डा. विपिन कुमार ताडा, एसएसपी गोरखपुर।

सिर्फ दस फीट दूर थी सृष्टि हुक से छूटकर बोरवेल की 150 फीट गहराई में खिसक गई     |     मीन राशि में गोचर करनेवाला है राहु इन राशियों के जातकों को मिलेगी हर क्षेत्र में कामयाबी     |     टिकट के लिए करें दावेदारी पार्टी जिसे बनाएगी उम्मीदवार उसके लिए करेंगे काम     |     सीधी में बल्कर और जीप की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत     |     चुपके-चुपके जेवरात पर हाथ साफ कर रही थी नौकरानी घरवालों को नहीं लगी भनक     |     शुक्र और मंगल की युति से बढ़ती है कामवासना 1 जुलाई तक प्रभावित रहेंगे प्रेम संबंध     |     तीन दलहनों की सरकारी खरीद के लिए अब कोई सीमा नहीं उत्पादन बढ़ाने की कवायद     |     आइएएस नियाज खान ने मुस्लिमों को दी गोरक्षक बनने और शाकाहार अपनाने की सलाह     |     देवशयनी एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न देंगे मनोवांछित वरदान     |     चंबल नदी में नहाने गए सात दोस्तों में से दो डूबे एक का शव मिला     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 8860606201