मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर रिलीज हुई फिल्म बधाई दो में एक लेस्बियन की भूमिका निभाती नजर आई हैं। भूमि चाहती हैं कि उनके सभी फैन्स इस फिल्म को परिवार के साथ जाकर देखें। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने भी यह फिल्म अपनी मां संग ही देखी है। भूमि को फिल्म में को-स्टार चुम दरांग संग इस तरह रोमांस करते देख उनकी मां का कैसा रिएक्शन था, इसपर एक्ट्रेस ने जानकारी दी है। फिल्म बधाई दो लैवेंडर मैरिज पर बेस्ड है। इसमें भूमि और राजकुमार राव शादी तो करते हैं, लेकिन अपने पार्टनर्स को समाज की नजर से बचाकर रखने के लिए।
भूमि को वुमन संग ऑनस्क्रीन रोमांस करते देख एक्ट्रेस की मां का कैसा रिएक्शन था? भूमि कहती हैं कि बधाई दो फिल्म एक ऐसी फिल्म है, जिसे परिवार के साथ बैठकर देखना चाहिए। यह फिल्म प्यार करने और उसे अपनाने पर आधारित है। हमने ह्यूमर के जरिए उस संदेश को देने की कोशिश की है, जिसे हमारी सोसायटी बहुत आसानी से नहीं अपनाती है। मैंने पहली बार जब फिल्म देखी तो मां के साथ बैठकर देखी। उन्होंने मेरी हर च्वॉइस को अपनाया है, लेकिन कभी स्क्रीन पर सेम सेक्स रोमांस करते मुझे नहीं देखा है। फिल्म देकने के बाद मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको कुछ अलग लगा मुझे इस तरह फीमेल संग ऑनस्क्रीन रोमांस करते देख, तो उन्होंने कहा बिल्कुल भी नहीं। भूमि का कहना है कि फिल्म बनाते हुए वह खुद की सोच में बदलाव देख रही थीं। भूमि कहती हैं कि बधाई दो के साथ मेरी सोच बदली है। हम सभी का इस फिल्म को देखकर अलग जजमेंट होगा। इस फिल्म के साथ, मेरे अंदर का जो भी था, थोड़ा बहुत, वह भी चला गया। हम लोगों के साथ उनकी कास्ट को सोचकर काफी भेदभाव करते हैं, लेकिन इस फिल्म के बाद मेरे अंदर से जो थोड़ा बहुत बचा था, वह भी निकल गया। मैं सच में सोचती हूं कि इस फिल्म से मैं और निखरकर बाहर आई हूं। इसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है। अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग ने फिल्म में भूमि पेडनेकर संग लेस्बियन की भूमिका निभाई है। दोनों का फीमेल रोमांस इस फिल्म में देखने को मिला है। फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने संभाला है। इस फिल्म में सीमा पाहवा और शीबा चड्ढा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। फिल्म सोसायटी को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देती दिखाई दे रही है।
Breaking
Amitabh Bachchan से लेकर Shahrukh khan तक इन बाॅलीवुड सेलेब्स ने दिए रिएक्शन पढ़िए क्या कहा
इस्तीफा न देते तो बच जाती उद्धव ठाकरे की कुर्सी, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला....
इस बार भी सरकारी स्कूल निजी से पढ़ाई में पिछड़े बोर्ड के 10वीं के परिणाम में गिरावट
अगले हफ्ते है ज्येष्ठ महीने का अंतिम प्रदोष व्रत जानें इसका महत्व तिथि और शुभ मुहूर्त
अवैध संबंध बनाते देखा तो देवर भाभी नेकर दी थी मासूम की हत्या
गुजरात या चेन्नई सुपर किंग कौन जानिए रिकॉर्ड वेदर पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द
भोपाल के दो कलाकारों ने किया नई संसद के सेंगोल का वीडियो डिजाइन
अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप श्रीनगर तक महसूस हुए झटके
सिरफिरे ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो चाचाओं को मौत के घाट उतारा वृद्धा गोली लगने से घायल
Prev Post