कोरोना की तीसरी लहर का असर कम होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट से अब फिर से फ्लाइट संख्या बढ़ने लगी है। 28 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी। यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार) चलेगी। इस फ्लाइट की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इससे वैष्णोदेवी और कश्मीर आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा, क्योंकि अभी यात्री वाया दिल्ली होते हुए आवाजाही करते हैं। जम्मू फ्लाइट शुरू होने से यह सफर 2 घंटे में पूरा हो जाएगा।
Breaking