रणजी ट्रॉफी Ranji Trophy में बिहार (Bihar) के 22 साल के बल्लेबाज साकिबुल गानी (Sakibul Gani) के सफर की शुरुआत धमाकेदार रही है. बिहार के इस खिलाड़ी ने वो धमाका किया है, जो आज तक किसी ने नहीं किया. उसने इतिहास रचा है. वो करिश्मा कर दिखाया है, जिसे आज तक रणजी ट्रॉफी क्या पूरी दुनिया में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हुए किसी दूसरे खिलाड़ी ने नहीं किया. फर्स्ट क्लास मुकाबले में तिहरे शतक पहले कई लगे लेकिन डेब्यू पर तिहरा शतक जड़ने वाले बिहार के साकिबुल गानी पहले बल्लेबाज हैं. इसी के साथ वो रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. साकिबुल गानी ने अपना तिहरा शतक 387 गेंदों पर 50 चौके जमाते हुए पूरा किया है.

साकिबुल गानी से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के बल्लेबाज अजय रोहेरा के नाम था. उन्होंने 2018-19 के रणजी सीजन में हैदराबाद के खिलाफ खेले मुकाबले में ये कमाल किया था.अजय रोहेरा ने तब 267 रन बनाए थे. लेकिन बिहार के साकिबुल गानी अब उस रिकॉर्ड को तोड़ कहीं आगे निकल गए हैं.