देश
जाकिर मूसा की मौत को लेकर कश्मीर में तनाव , स्कूल कालेज बंद और हाईवे बंद

श्रीनगर : आतंकवादी जाकिर मूसा की मौत के बाद बनिहाल कस्बे में हाईवे को बंद कर दिया गया है। वहीं कश्मीर में उपजे तनाव को देखते हुये एहतियात के तौर पर स्कूल और कालेज बंद कर दिये गये हैं। सुरक्षाबलों ने ग्यारह घंटे की मुठभेड़ के बाद अंसार गजावत हिंद के कमांडर जाकिर मूसा को उसी जगह ढेर किया यहां पर 2016 में उसके साथ बुरहान को मार गिराया था। बनिहाल में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे गये हैं।
कश्मीर के मंडलायुक्त बशीर अहमद खान ने कहा कि हालात को बिगडऩे से बचाने के लिए शैक्षिणक संस्थान बंद रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि पुलवामा के ददसारा गांव में मुठभेड़ के दौरान मूसा को ढेर करने में मद्द मिली। वहीं श्रीनगर के डाउन टाउन में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। हांलाकि कफ्र्यू जैसा कुछ नहीं है।