JJP और BSP मिलकर लड़ेंगे हरियाणा का चुनाव

दिल्लीः हरियाणा सरकार का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने वाला है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने जोड़तोड़ शुरु कर दी है। इसी के तहत जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हो चुका है और ये दोनों पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी।
दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला और बसपा के नेता ने स्पष्ट किया कि हरियाणा की मौजूदा भाजपा सरकार को सत्ता से दूर रखने के लिए फिलहाल जेजेपी और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव में प्रस्तुत करने के सवाल पर दुष्यंत ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। लेकिन उन्होनें दिवंगत चौ.देवी लाल की जयंती के मौके 25 सितंबर को हरियाणा में दोनों पार्टियों द्वारा की जाने वाली रैली का इंतजार करने की बात कहकर मीडिया को टाल दिया। उन्होनें राज्य की जनता को भरोसा दिया कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो वो सरकार इन दोनों पार्टियों की नहीं बल्कि जनता की सरकार की मिसाल पैदा करेगी।