ब्रेकिंग
Chandigarh वालों, कड़ाके की ठंड को लेकर हो जाएं तैयार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी पंजाब पुलिस का कांस्टेबल बना Flying अफसर, DGP ने बांधे तारीफों के पुल पंजाब में शर्मनाक घटना की हदें पार, इस बार तो लड़के को ही... प्रोफेसर (डॉक्टर) पुनीत गुप्ता हुए सम्मानित, हजारों साल पुरानी लिपि को किया डिकोड ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनावों से जुड़ी बड़ी खबर, NOC को लेकर आया फैसला Dharmendra ने करोड़ों की Property आखिर किसे सौंपी? पर्दा अब उठा! B.Tech के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ने से गई जान, परिवार का इकलौता था कुंदन रात को Hotel में रूका जवान, सुबह नहीं खोला दरवाजा...मौके पर पहुंची पुलिस अंदर का नजारा देख रह गई दंग पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, किसान से इस मामले में मांगी थी घूस हरियाणा में बोर्डों, निगमों, कम्पनियों और सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी डैथ-कम-रिटायरमेंट ग्र...
मध्यप्रदेश

सीहोर में पार्षद के उपचुनाव के लिए तीन केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी

सीहोर। जिला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक 30 में बुधवार सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसके लिए बनाए गए तीन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग रही है। इस वार्ड में मुख्यरूप से भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के साथ एक निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। सुबह करीब दस बजे कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सिपाहीपुरा स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ज्ञात हो कि कि वार्ड क्रमांक 30 में कांग्रेस समर्थित पार्षद इरफान वेल्डर चुनाव जीते थे। लेकिन उनकी असमय मौत होने के बाद वार्ड शून्य हो गया था। अब यहां उपचुनाव हो रहा है। बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। मुख्य रूप से भाजपा समर्थित उम्मीदवार मज्जू खान एवं कांग्रेस से आजम लाला और निर्दलीय रूप से निर्दलीय रूप से पूर्व पार्षद इरशाद खान की पत्नी इशरत जहां चुनावी मैदान में है। हालांकि इस वार्ड के उप चुनाव में 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, इसमें से 4 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया था।

26 सौ से अधिक मतदाता

वार्ड 30 की स्थिति की बात की जाए तो यहां पोलिंग क्रमांक 91 में भोपाली फाटक मोतीपुरा कस्बा शामिल हैं, शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल मोतीपुरा में 1064 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 513 पुरूष और 551 महिलाएं शामिल हैँ, इसी तरह पोलिंग क्रमांक 92 में कलालपुरा पुरानी निजामत, कलालपुरा, पुरानी निजामत से पूर्व की ओर स्कूल उलाउददीन चौराहा, तीन मीनारा मस्जिद, मुल्ला मस्जिद का क्षेत्र शामिल हैं। इसमें 732 मतदाता हैं, जिसमें 356 पुरूष और 376 महिलाएं शामिल हैं। इसी तरह से पोलिंग क्रमांक 93 में पीली मस्जिद, तीन मिनारा मस्जिद क्षेत्र शामिल हैं, यहां 848 मतदाता हैं, जिनमें 411 पुरूष और 437 महिलाएं शामिल हैं। कुल मतदाता 2644 हैं, जिसमें 1280 पुरूष और 1364 महिलाएं हैं। यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से अधिक है।

Related Articles

Back to top button