मिर्जापुर की बदलेगी हवा! इस एक्टर का कटा पत्ता तो ‘पंचायत’ के सचिव जी ने लपक ली फिल्म

‘मिर्जापुर’ के नए-नए सीजन आने में भले ही समय ज्यादा लगता हो, लेकिन वेब सीरीज की तगड़ी फैन फॉलोइंग में जरा भी कमी नहीं आती है. ‘मिर्जापुर’ के तीनों पार्ट हिट साबित हुए हैं. इस सीरीज के हर किरदार की दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह है. ये पॉपुलर सीरीज अब फिल्मी पर्दे पर नजर आने की तैयारी कर रही है. मेकर्स इस सीरीज को फिल्म बनाकर सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारियां कर रहे हैं. हालांकि इस बात का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था. लेकिन अब पता चला है कि फिल्म से एक अहम किरदार का पत्ता कट गया है और इसमें ‘पंचायत’ वाले सचिव जी यानी जितेन्द्र कुमार की धमाकेधार एंट्री हो गई है.
जैसा कि सभी जानते हैं कि गुड्डू और बबलू पंडित ‘मिर्जापुर’ के दो अहम किरदार हैं. इन किरदारों को अली फजल और विक्रांत मैसी ने निभाया था. हालांकि विक्रांत के किरदार की पहले ही मौत दिखा दी जाती है. जब ‘मिर्जापुर’ फिल्म का ऐलान हुआ था, तो खबर आई कि विक्रांत और अली दोनों ही इसका अहम हिस्सा होंगे. यानी एक बार फिर से गुड्डू और बबलू पंडित की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेने वाली थी.