हिमाचल प्रदेश
मौसम में सुधार के बाद अमरनाथ यात्रा फिर शुरू, 5110 यात्रियों को दर्शन की इजाजत

अमरनाथ यात्रा को खराब मौसम और फिसलन भरे रास्तों की वजह से एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद अब आज यात्रा फिर से शुरु हो गई है. आज सुबह बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर फिर से यात्रा शुरु की गई. अधिकारियों ने बताया कि सैकड़ों तीर्थयात्रियों को हिमालय में स्थित पवित्र गुफा में दर्शन के लिए जाने की आज अनुमति दी दे दी गई गई है.
गौरतलब है कि एहतियात के तौर पर गुरुवार को किसी भी तीर्थयात्री को दोनों आधार शिविरों से गुफा मंदिर की की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई थी, पर मार्ग के बीच अलग-अलग पॉइंट्स पर रोके गए 5110 यात्रियों को उनकी यात्री पूरी करने और दर्शन करने की अनुमति दी गई थी.