बर्बरता की हद! हमीरपुर में साधु के साथ अमानवीयता, माथे का तिलक मिटाया, दाढ़ी के बाल नोचे, लाठी-डंडों से पीटा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से खूनी रंजिश में एक साधु से मारपीट का मामला सामने आया है. आधा दर्जन से ज्यादा युवक साधु के घर में घुस आए, यहां उन्होंने सबसे लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और फिर उसके माथे पर लगा तिलक मिटा दिया. इतना ही नहीं, आरोपी साधु की दाढ़ी के बाल नोच कर फरार हो गए. उन्होंने बुरी तरह से पीट-पीटकर साधु को अधमरा कर दिया था. इसके बाद जैसे-तैसे उसने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
मामला हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के पारा गांव का है, जहां रहने वाले साधु रमेश के पिता की जमीनी विवाद में 17 जनवरी 1986 को हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में गांव के युवक शामिल थे. इसी पुरानी रंजिश को लेकर रमेश बाहर जाकर संत बन गया और भगवान की पूजा पाठ के साथ आध्यत्म से जुड़ गया. वह एक सप्ताह पहले ही वापस अपने घर आया था. इस बात की जानकारी होते ही दबंगों ने साधु पर हमला कर दिया.
घर में घुसकर दबंगों ने साधु को पीटा
साधु के गांव पहुंचने की जानकारी मिलते ही रात पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंग युवक अरविंद साहू, पुष्पेंद्र साहू, राजू सिंह, उदयभान सिंह, दीपक, हरिप्रसाद और लाल दुपट्टा श्रीवास लाठी डंडा लेकर साधु के घर में जबरन घुस गए. उन्होंने इस दौरान जमकर उसकी पिटाई की और फिर बाद में हाथ पकड़कर माथे पर लगा चंदन का तिलक मिटा दिया. साथ ही दाढ़ी नोच दिए. पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पीड़ित ने थाने में शिकायत
मारपीट के बाद किसी तरह पुलिस से शिकायत करने पहुंचे साधु ने पुलिस को बताया कि उसके साथ गांव के कुछ दबंगों ने मारपीट करते हुए तिलक मिटाया और दाढ़ी के बाल नोचे है. साथ ही उन्होंने गांव में रहने पर हत्या कर देने की धमकी भी दी है. इससे साधु काफी डरा हुआ है. बिवांर थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि साधु की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.






