ब्रेकिंग
गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे 'हीरो नंबर 1', पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास स... नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का डर, 'महफूज रखने' के लिए बनाया सीक्रेट प्ला... दिल्ली में शादी की प्लानिंग करने वाले ध्यान दें! हाईकोर्ट ने दिया आदेश- शादी समारोह के लिए पहले लेनी... बदरीनाथ धाम में हाई अलर्ट! $25$ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और असम राइफल्... दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं महबूबा मुफ्ती! 'अपराधी को सजा मिले, लेकिन रिश्तेदारों के साथ हो सही सलूक', ब... दहल जाता अयोध्या, दर्द में होती काशी! दिल्ली में धमाका करने वालों के टारगेट पर थे मंदिर और अस्पताल, ... डॉ. शाहीन का 'विदेश' प्लान! पूर्व पति ने किया खुलासा- 'वह मुझे विदेश में शिफ्ट होने के लिए कहती थी',... भारत की सैन्य ताकत! जैसलमेर में 'त्रिशूल युद्धाभ्यास', आकाश में अपाचे और जमीन पर T-90 टैंक, तीनों से... दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! 'यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गल... दिल दहला देने वाली घटना! युवक ने मां और भाई को चाकू से गोदा, पुलिस को फोन पर कहा- 'वे इंसान नहीं, भू...
देश

कांग्रेस का तीखा सवाल! ‘7 महीने में 41 भारतीय मारे गए, जिम्मेदार कौन?’ पहलगाम के बाद दिल्ली ब्लास्ट पर केंद्र सरकार को घेरा

दिल्ली में धमाके के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांग रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि अमित शाह असफल गृह मंत्री हैं. 7 महीने में 41 भारतीय मारे गए हैं. दिल्ली में जो हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है.

कांग्रेस नेता ने कहा, राजधानी दिल्ली में बम धमाके में 10 लोग मारे गए. कल ही फरीदाबाद में 360 किलो विस्फोटक पकड़ा गया. वो वहां तक आया कैसे, कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती थी. अभी मुश्किल से 7 महीने पहले पहलगाम में नृशंस आतंकी हमला हुआ था और अब दिल्ली में यह हुआ है. किसकी ज़िम्मेदारी है?

कांग्रेस प्रवक्ता ने और क्या कहा?

उन्होंने कहा कि कहां हैं गृह मंत्री? कहां हैं प्रधानमंत्री? नाक के नीचे भारतीयों की निर्मम हत्या हो रही है लेकिन इन दोनों को चुनावी भाषणबाज़ी से फुर्सत ही नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है. सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि 7 महीने में 41 भारतीय मारे गए हैं. अमित शाह असफल गृह मंत्री हैं. दिल्ली पुलिस किसके अधीन है? सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसपर है? IB किसे रिपोर्ट करती है?

कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने से आपकी विफ़लताएं और बार-बार हो रही सुरक्षा में गंभीर चूकें नहीं छिप सकतीं. अगर मासूम जानें जाएंगी तो सवाल उठाए जाएंगे. जवाबदेही तय होगी. क्योंकि देश सुरक्षित हाथों में नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि 18 घंटे हो गए गृह मंत्री जो दे सकते हैं वो जानकारी तो दें जिससे अफवाहों का बाज़ार न गर्म हो. सोशल मीडिया, मीडिया पर सूत्रों के हवाले से तमाम थ्योरी चलना बंद हों. गृह मंत्री का सुरक्षा पर ध्यान नहीं, वो चुनावी राज्य में होटल के एक कमरे में डेरा डाले रहे, साथ ही सीसीटीवी से बच रहे थे.

उन्होंने कहा किजब पहलगाम हुआ तो पीएम सऊदी की यात्रा छोड़ कर आए. अब दिल्ली धमाका हुआ तो भूटान चले गए. क्यों गए, कोई और पीएम होता तो देश की चिंता करता, बातचीत तो वर्चुअली भी हो सकती थी.

टीएमसी ने भी साधा निशाना

इस मुद्दे पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि भारत को एक सक्षम गृह मंत्री की जरूरत है. क्या हमारी सीमाओं और हमारे शहरों दोनों की रक्षा का कर्तव्य अमित शाह का नहीं है? वह सभी मामलों में इतनी बुरी तरह विफल क्यों हो रहे हैं?

Related Articles

Back to top button