ब्रेकिंग
गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे 'हीरो नंबर 1', पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास स... नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का डर, 'महफूज रखने' के लिए बनाया सीक्रेट प्ला... दिल्ली में शादी की प्लानिंग करने वाले ध्यान दें! हाईकोर्ट ने दिया आदेश- शादी समारोह के लिए पहले लेनी... बदरीनाथ धाम में हाई अलर्ट! $25$ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और असम राइफल्... दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं महबूबा मुफ्ती! 'अपराधी को सजा मिले, लेकिन रिश्तेदारों के साथ हो सही सलूक', ब... दहल जाता अयोध्या, दर्द में होती काशी! दिल्ली में धमाका करने वालों के टारगेट पर थे मंदिर और अस्पताल, ... डॉ. शाहीन का 'विदेश' प्लान! पूर्व पति ने किया खुलासा- 'वह मुझे विदेश में शिफ्ट होने के लिए कहती थी',... भारत की सैन्य ताकत! जैसलमेर में 'त्रिशूल युद्धाभ्यास', आकाश में अपाचे और जमीन पर T-90 टैंक, तीनों से... दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! 'यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गल... दिल दहला देने वाली घटना! युवक ने मां और भाई को चाकू से गोदा, पुलिस को फोन पर कहा- 'वे इंसान नहीं, भू...
देश

हाईली एजुकेटेड आतंकी! दिल्ली ब्लास्ट के गुनहगारों की पढ़ाई देखकर दंग रह जाएंगे, PhD और सर्जन तक शामिल, मास्टरमाइंड कौन?

देश की राजधानी दिल्ली को डॉक्टरों के एक गैंग ने हिला दियासोमवार (10 नवंबरको लाल किले के पास हुए धमाके का मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर बताया जा रहा हैउमर के अलावा इस घटना में डॉक्टर मुजम्मिलडॉक्टर शाहीनडॉक्टर आदिल और डॉक्टर मोहिउद्दीन का नाम सामने आया हैये सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और एक बड़े प्लान पर काम कर रहे थेलेकिन जांच एजेंसियां इनकी योजना को काफी हद तक नाकाम करने में कामयाब रहीं.

इस घटना से पहले डॉक्टरों के इस गैंग के ठिकानों से विस्फोटक और हथियार बरामद हुए थेजैसे-जैसे इस पूरे मामले में इनके नाम सामने आए और इनकी पढ़ाई और लिखाई देखी गई तो सबसे पहले यही सवाल आया कि इतनी पढ़ाई करने के बाद इन्होंने ऐसा काम किया.

ऐसा नहीं है कि इतना पढ़ने लिखने के बाद सिर्फ यही आतंकी बने होंइनसे पहले भी इस दुनिया में कई पढ़े-लिखे आतंकी आए और अपना काम करके चले गए.

सबसे पहले बात करते हैं लश्कर चीफ हाफिज सईद कीपाकिस्तान में बैठकर आतंक की फैक्ट्री चलाने वालेहाफिज के पास मास्टर्स की दो डिग्री है. उसने पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कीयही नहीं उसने किंग सऊद यूनिवर्सिटी से इस्लामिक स्टडीज और अरबी में स्पेशलाइजेशन भी प्राप्त किया. यहीं पर उसनेप्रोफेसर के रूप में भी पढ़ाया. हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर का संस्थापक हैये भारत की मोस्ट वांडेट की लिस्ट में हैमुंबई के 26/11 हमले का ये गुनहगार है.

1993 मुंबई ब्लास्ट का दोषी याकूब मेमन भी कम पढ़ा लिखा नहीं थावह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थाउसे 30 जुलाई, 2015 को फांसी की सजा दी गई थीइसके अलावा इंडियन मुजाहिदीन का आतंकवादी मंसूर पीरभॉय सॉफ्टवेयर इंजीनियर थावह याहू के साथ भी काम कर चुका है.

अल कायदा का पहला जनरल ओसामा बिन लादेन. 2 मई, 2011 को अमेरिका ने एक ऑपरेशन में इसे मार गिराया था. रियाद में जन्मे लादेन ने 1979 तक सऊदी और विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई की. ओसामा ने अपनी प्राथमिक, माध्यमिक और यहां तक कि विश्वविद्यालय की शिक्षा भी जेद्दा में ही प्राप्त की. उसने 1981 में जेद्दा के किंग अब्दुल-अजीज विश्वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री प्राप्त की थी. अफगानिस्तान में सोवियत युद्ध समाप्त होने के बाद लादेन ने 1988 में दुनिया भर में जिहाद चलाने के लिए अल-क़ायदा की स्थापना की.

अयमान अल-जवाहिरीअल-कायदा के इस पूर्व लीडर के पास मेडिकल की डिग्री थीवह इजिप्ट में सर्जन थाउसे अमेरिका में 9/11 हमले का मास्टरमाइंड कहा जाता हैजुलाई 2022 में उसकी मौत हो गई थी.

अबु बकर अल बगदादी: ISIS के पूर्व लीडर ने इस्लामिक स्टडीज में PhD हासिल की थी. 2010 से 2019 तक वह ISIS का लीडर रहाबगदादी एक समय खौफ का दूसरा नाम थाअक्टूबर, 2019 में उसकी मौत हो गई थी.

जाकिर मूसाहिजबुल मुजाहिद्दीन के इस पूर्व कमांडर ने आतंकी बनने से पहले बी.टेक कर रहा थामूसा ने नूरपारा के नूर पब्लिक स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई कीइसके बाद नूरपारा के सरकारी स्कूल से 12वीं किया. 2019 में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया थाउसका असली नाम जाकिर राशिद भट्ट था.

9/11 में शामिल थे पढ़े लिखे आतंकी

9/11 के हाईजैकर्स में उच्च शिक्षा प्राप्त आतंकी शामिल थेवे सऊदी अरब और मिस्र के मध्यमवर्गीय परिवारों से थेमुख्य अपहरणकर्ता मोहम्मद अत्ता ने काहिरा विश्वविद्यालय में वास्तुकला की पढ़ाई की और बाद में हैम्बर्ग में शहरी डिजाइन में PG की डिग्री पूरी कीमारवान अल-शेही और ज़ियाद जर्राह ने भी जर्मनी में पढ़ाई कीज़ियाद जर्राह एक संपन्न लेबनानी परिवार से थाउसने हैम्बर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज में पढ़ाई की थी.

Related Articles

Back to top button