दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! ‘यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गलत’, प्रशासन ने क्या कहा?

दिल्ली लाल किला के पास सोमवार को ब्लास्ट हुआ था. इसके बाद से ही देशभर में अल-फलाह यूनिवर्सिटी चर्चा में आ गई. ऐसा इसलिए क्योंकि कार से लेकर धमाका करने वालों का कहीं न कहीं इस यूनिवर्सिटी से संबंध था. यही वजह है कि लोग इसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. जांच एजेंसियां भी यूनिवर्सिटी पहुंची हैं. इस बीच अब यूनिवर्सिटी की तरफ से अपने ऊपर लग रहे आरोपों के संबंध में जवाब सामने आया है.
दिल्ली धमाके पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर लग रहे आरोपों पर वीसी की तरफ से बयान जारी किया गया है. इस बयान के मुताबिक वीसी ने कहा कि हमारे कैंपस का दिल्ली की घटना से कोई कनेक्शन नहीं है. हमें बेवजह ही बदनाम किया जा रहा है, जिसकी हम निंदा करते हैं.
कैंपस में नहीं मिला केमिकल- VC
अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने वीसी की तरफ से अपने बयान में कहा गया कि यूनिवर्सिटी में किसी तरह का कोई भी विस्फोटक और केमिकल बरामद नहीं हुआ है. यहां केवल छात्र अपनी पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षा ले रहे हैं. हम पर लगाए जा रहे सभी तरह के आरोप पूरी तरह से गलत हैं. इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है. हम खुद इन आरोपों और मामले की जांच कर रहे हैं.
हिरासत में लिए गए लोगों से नहीं कोई संबंध
यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कहा गया कि जिन भी लोगों को जांच एजेंसियों ने अपनी हिरासत में लिया है. उनका यूनिवर्सिटी से कोई संबंध नहीं है. सिवाय इसके कि वे विश्वविद्यालय में अपनी आधिकारिक क्षमता में काम कर रहे हैं. हम ऐसे सभी झूठे और अपमानजनक आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं और इनका स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं.
विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं का उपयोग केवल और केवल एमबीबीएस छात्रों और अन्य अधिकृत पाठ्यक्रमों की शैक्षणिक और प्रशिक्षण आवश्यकताओं के लिए किया जाता है. हम लगाए गए सभी आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं. अधिकारियों ने ये भी कहा कि वे इस मामले की जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.
फरीदाबाद पुलिस ने किया खंडन
फरीदाबाद पुलिस का भी बयान सामने आया है. पुलिस ने कहा कि कुछ मीडिया चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खबर प्रसारित हो रही है कि लाल किला दिल्ली के सामने विस्फोट हुई संदिग्ध i20 कार पिछले 10/11 दिनों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी, धौज में थी. फरीदाबाद पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि नही करती है और इस खबर का खंडन करती है.






